नयी दिल्ली : बीसीसीआई के वरिष्ठ पदाधिकारी और आईपीएल आयुक्त राजीव शुक्ला ने अजा कहा कि बोर्ड अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमित मिश्रा पर पिछले महीने बेंगलुरु में एक महिला के साथ कथित मारपीट करने के मामले में लगे आरोपों के बारें विस्तृत विवरण हासिल करना चाहता है.
मिश्रा को आज बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया लेकिन शुक्ला ने कहा कि इस लेग स्पिनर के खिलाफ जब तक आरोप साबित नहीं हो जाते तब तक उन्हें खेलने की छूट दी जाएगी. शुक्ला ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं कह सकता हूं कि बीसीसीआई ने इस मामले को संज्ञान में लिया है. हम मामले का विस्तृत विवरण हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. जब हमें यह जानकारी मिल जाएगी तो हम इस पर गौर करेंगे.
पुलिस अपना काम कर रही है. हमें यह पता करेंगे कि क्या वह (मिश्रा) अपराध के लिये जिम्मेदार है या नहीं. जब हमें पूरी जानकारी मिल जाएगी तभी हम कोई फैसला करेंगे. ” मिश्रा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिये टीम में शामिल हैं.
शुक्ला ने कहा, ‘‘जब तक बीसीसीआई कोई फैसला नहीं करता तब कि चयनकर्ता उनका चयन कर सकते हैं. जब बीसीसीआई फैसला कर लेगा तभी (टीम में चयन के योग्य होने संबंधी) सवाल पैदा होगा. ” इस बीच रवि शास्त्री के वानखेडे के क्यूरेटर सुधीर नाइक को अपशब्द कहने के मामले में शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई ने मामले को संज्ञान में लिया है और तथ्यों का पता करने के बाद फैसला किया जाएगा. उन्होंने दावा किया कि बीसीसीआई कभी क्यूरेटर को ‘मनमाफिक पिचें’ तैयार करने के लिये नहीं कहता.