सूचना व जनसंपर्क विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान नाटक मंचन कर दर्शकों में किया उत्साह वर्द्धन महिषीआगामी पांच नवम्बर को पांचवें व अंतिम चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान में मताधिकार का प्रयोग कराने के उद्देश्य से क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान का श्रीगणेश हुआ. चुनाव आयोग व जिलाधिकारी के निर्देश पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कला कर्मियों द्वारा मंगलवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में नाटक का मंचन कर व जागरूकता गीत गायन कर सरकारी कर्मियों सहित आमजनों को मतदान के लिए उत्साहित किया. सोनपुर, सारण के सुरभि कला मंच के संचालक पंकज मोहन तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड क्षेत्र में दो टीम के कलाकारों को मुख्यालय सहित घांेघेपुर, बलुआहा, झाड़ा, मंगरौनी, कोठिया, मैना, बघौंड़ पुनर्वास, धनौज धर्मपुर, तेलवा, जलई पुनर्वास, लिलजा, तेलहर, भेलाही सहित अन्य जगहों पर नुक्कड़ नाटक कर जागरूकता फैलाने का लक्ष्य दिया गया है. नाटक मंचन में संस्था के चतुर्भुज महतो, रामविलास पासवान, दीपक कुमार, अमीरी लाल, मुकेश राय, वीरन सहनी, सत्यनारायण सिंह, ममता कुमारी, चंदा देवी शामिल थी. इस मौके पर प्रखंड नाजिर अरुण कुमार, मो मुर्तुजा, संतोष कुजूर, सिकंदर साह, रवि कुमार सहित कई प्रखंड अंचल सहित अन्य कार्यालय कर्मी व क्षेत्रवासी मौजूद थे. वारंटी गिरफ्तार महिषी क्षेत्र में स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराये जाने के उदख़देश्य से अपराधियों व वारंटियों की धड़ पकड़ अभियान तेज हो गई है. सोमवार की रात ऐना पंचायत के ठंुठा निवासी लालो पासवान को गिरफ्तार करने में पुलिस बल सफल हुआ. थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार वांछित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अपराधियों व वारंटियों के अनवरत गिरफ्तारी को लेकर प्रशासन संवेदनशील है. मोबाइल चोर गिरफ्तारसहरसा सिटीसदर थाना क्षेत्र के थाना चौक स्थित एक मोबाइल दुकान में चोरी के आरोप में गोबरगढा निवासी अमर कुमार को पकड़ कर लोगो ने पुलिस के हवाले कर दिया. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी ने किया सदर थाना का निरीक्षणसहरसा सिटीपुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने मंगलवार को सदर थाना का औचक निरीक्षण किया. उन्होने थाना के मुख्यद्वार व परिसर का निरीक्षण कर मुख्य द्वार पर प्रहरी लगाने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया. एसपी ने कहा कि थाना आने जाने वालों पर नजर रखने के लिये प्रहरी क ी प्रतिनियुक्त आवश्यक है. मौके पर सदर एसडीपीओं सुबोध विश्वास, प्रशिक्षु डीएसपी पोलस्त कुमार, सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे. पांच दिवसीय योग शिविर आयोजित पतरघट. पतंजलि योग समिति सहरसा सह भारत स्वाभिमान के सौजन्य से पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन संस्कृत मध्य विद्यालय धबौली में चल रहा है. जिसका विधिवत रूप से समापन बुधवार को होगा. शिविर में बड़ी संख्या में पुरुषों के साथ महिलाओं द्वारा अपनी सहभागिता दी गयी. योग शिविर सुबह पांच बजे से लेकर सात बजे तक नियम रूप से चलाया जा रहा है. इस अवसर पर पतंजलि योग प्रशिक्षक गोपाल कुमार सिंह, जिला किसान पंचायत प्रभारी सह प्रशिक्षक विनोद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से उपस्थित योगियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबों की अनियमित खान-पान अनियमित दिनचर्या के कारण दिन-प्रतिदिन नौजवान रहते हुए भी तकात विहीन दिखते हैं. नियमित रूप एक से डेढ़ घंटे तक योगाभ्यास करना होगा. योग से ही हम निरोग रह सकते हैं. इस मौके पर मुख्य रूप से मुखिया रामशंकर सिंह, पूर्व मुखिया जानकीशरण सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, सीताशरण सिंह, साकेत शरण सिंह, रामविनय सिंह, जयनाथ सिंह, चन्द्रभानु पिंकू, शिक्षक विनोद सिंह, खुशबू, काजल, प्रियंका, अनुराधा, चन्द्रप्रकाश, महेश सिंह, सीताराम सिंह, दीपो पोद्दार, बुलबुल, उदय सिंह, वीरेन्द्र झा, रंजन सिंह, नरेश कामत सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. यूबीजीबी ने भ्रष्टाचार निरोधक सप्ताह किया आयोजित अधिकारी व कर्मियों ने ली शपथ सहरसा शहर उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर क्षेत्रीय प्रबंधक शशिनाथ चौधरी के नेतृत्व में सभी अधिकारी व कर्मियों ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने की शपथ ली. क्षेत्रीय प्रबंधक श्री चौधरी ने बताया कि केन्द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देश पर सोमवार से 31 अक्टूबर तक भ्रष्टाचार निरोधक जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. यह कार्यक्रम सहरसा व सुपौल जिले के सभी ग्रामीण बैंक में आयोजित कर पदाधिकारियों व कर्मियों को शपथ दिलायी गयी. भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को विभिन्न तरीकों से जागरूक किया जायेगा. बैंक के कार्यों में पारदर्शिता बनाये रखने, प्रत्येक क्षेत्र से भ्रष्टाचार उन्मूलन, अपने संगठन के विकास व प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहने तथा सामूहिक प्रयासों से अपने संगठन को गौरवशाली सेवा प्रदान करने, ईमानदारी अथवा पक्षपात के बिना कार्य करने की शपथ दिलायी गयी. शपथ ग्रहण समारोह में जवाहर गुप्ता, बालकृष्ण सिन्हा, रतन कुमार सिंह, शिवकांत खां, पूजा कुमारी, अंजु कुमारी, कुंदन कुमार, गौतम कुमार, चंदन, विपिन कुमार सिंह सहित अन्य शामिल थे. 55 हजार रुपये जब्त कहरा. वाहन जांच के दौरान बनगांव थाना द्वारा बरियाही ब्रह्म स्थान के समीप एक टेम्पू सवार के पास से 55 हजार रुपये नगद बरामद कर जब्त कर लिया. बरियाही निवासी टेम्पू सवार उपेन्द्र साह सहरसा से अपने घर बरियाही आ रहा था व रुपये के संबंध में बताया कि रुपये घरेलू कार्य का है. वाहन जांच अधिकारी मो इकबाल हुसैन ने चुनाव आचार संहिता नियमानुसार जब्त रुपये को कोषागार में जमा करा देने की बात कही. टिकट चेकिंग में 50 लोगों से वसूला जुर्माना सहरसा सदर. इन दिनों ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को लेकर चलाये जा रहे टिकट चेकिंग अभियान से बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. मंगलवार को मानसी छापादल प्रभारी मुख्य टीटीआई रामरतन सिंह के नेतृत्व में विभिन्न ट्रेनों में हुए छापामारी के दौरान पचास लोगों को बिना टिकट व बिना बुक कराये सामान के साथ ट्रेनों पकड़ा गया. पकराये गये यात्रियों में 12 बिना टिकट व 38 बिना बुक कराया सामान पकड़ा गया. इन सभी ग्रामीणों से जुर्माने के तौर पर पांच हजार आठ सौ 40 रुपये वसूल कर रेल राजस्व की क्षति की पूर्ति की गयी. गंदगी में ईश्वर का नहीं होता है वास : आयुक्त आयुक्त ने चंडिका स्थान में की पूजा अर्चना सोनवर्षाराजकोसी प्रमंडलीय आयुक्त टीएन बिन्धेश्वरी मंगलवार की सुबह पूजा अर्चना करने हेतु विराटपुर स्थित मां छिन्नमस्तिका के मंदिर चंडीस्थान पहुंची. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम होने की वजह से अंचल प्रशासन समेत स्थानीय थाना पुलिस पदाधिकारी सुबह से ही मंदिर परिसर में जमे हुए थे. आयुत श्रीमती बिन्धेश्वरी ने मां चंडी की विशेष पूजा अर्चना कर जीवछ कुंड में मछलियों को चारा खिलाया. साथ ही स्थानीय लोगों से मंदिर के इतिहास की जानकारी ली. बाद में मंदिर समिति के सदस्यों को साफ -सफाई के प्रति विशेष सजगता बरतने की सलाह देते हुए कहा कि गंदगी में ईश्वर का वास नहीं होता वहां सिर्फ ईश्वर की प्रतिमा होती है. आयुक्त के विराटपुर पहुंचने की खबर फैलते ही मंदिर परिसर में जुटे स्थानीय लोगों को आयुक्त श्रीमती बिन्धेश्वरी ने लोकतंत्र में वोट का महत्व बताते हुए मतदान अवश्य करने की भी सलाह दिया. स्थानीय प्रशासन को चुनाव में विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया. चिराग पासवान की सभा 28 को सोनवर्षा राज. आगामी 28 अक्टूबर को सोनवर्षा राज स्थित उच्च विद्यालय मैदान में लोजपा संसदीय दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एवं घटक दलों के कई नेता पार्टी प्रत्याशी सरिता पासवान के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. यह जानकारी कार्यालय प्रभारी मुरारी पासवान ने दी है.
BREAKING NEWS
सूचना व जनसंपर्क विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान
सूचना व जनसंपर्क विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान नाटक मंचन कर दर्शकों में किया उत्साह वर्द्धन महिषीआगामी पांच नवम्बर को पांचवें व अंतिम चरण के चुनाव में अधिकाधिक मतदाताओं को मतदान में मताधिकार का प्रयोग कराने के उद्देश्य से क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान का श्रीगणेश हुआ. चुनाव आयोग व जिलाधिकारी के निर्देश पर सूचना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement