25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुर्नमतदान को लेकर तैयारी पूरी

पुर्नमतदान को लेकर तैयारी पूरी चकाई. प्रखंड क्षेत्र के डढवा पंचायत स्थित ढाढ़ी मतदान केन्द्र संख्या 188 पर 28 अक्तूबर को होनेवाले पुर्नमतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि पुर्नमतदान के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष का दुरभाषा नम्बर 06345- 222002 फैक्स […]

पुर्नमतदान को लेकर तैयारी पूरी चकाई. प्रखंड क्षेत्र के डढवा पंचायत स्थित ढाढ़ी मतदान केन्द्र संख्या 188 पर 28 अक्तूबर को होनेवाले पुर्नमतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि पुर्नमतदान के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर नियंत्रण कक्ष का दुरभाषा नम्बर 06345- 222002 फैक्स नंबर 06345 -224799 है तथा प्रखंड का दुरभाष नम्बर 06347- 220064 है. जिस पर कोई भी व्यक्ति मतदान के दौरान अनियमितता होने को शिकायत कर सकते है. मतदान 28 अक्टुबर को सुबह सात बजे से प्रारम्म होकर तीन बजे आपराहन तक चलेगा. चुनाव में दंडाधिकारी के रूप में बीरेन्द्र कुमार पांडेय जिला प्रोग्राम पदाधिकारी मो. निसार अहमद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सेक्टर पदाधिकारी पारस प्रसाद, सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई प्रमंडल जमुई, पुलिस पदाधिकारी नीलमणी कुमार अवर निरीक्षक चकाई रहेगें. उन्होने आगे बताया कि मतदान के दौरान प्रत्येक प्रत्याशी को एक वाहन का ही उपयोग कर सकेंगे. इसके अलावे निर्वाचन अभिकर्ता के लिए एक वाहन तथा कार्यकर्ता के लिए एक वाहन का आदेश निर्गत किया गया है. वही बूथ पर कें द्रीय बलों की तैनाती रहेगी तथा अन्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें