22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुशाल के आरोपों पर अमीषा का करारा जवाब

कुशाल के आरोपों पर अमीषा का करारा जवाबटीवी अभिनेता और बिग बॉस फेम कुशाल टंडन ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर जो आरोप लगाये थे, अभिनेत्री ने उन आरोपों का करारा जवाब दिया है. कुशाल ने ट्वीट कर कहा था कि जुहू के एक सिनेमाहाल में वे मूवी देखने गये थे और वहां जब राष्ट्रगान बजा, […]

कुशाल के आरोपों पर अमीषा का करारा जवाबटीवी अभिनेता और बिग बॉस फेम कुशाल टंडन ने अभिनेत्री अमीषा पटेल पर जो आरोप लगाये थे, अभिनेत्री ने उन आरोपों का करारा जवाब दिया है. कुशाल ने ट्वीट कर कहा था कि जुहू के एक सिनेमाहाल में वे मूवी देखने गये थे और वहां जब राष्ट्रगान बजा, तो उन्होंने देखा कि उनकी आगेवाली पंक्ति में बैठी एक लड़की अपने मोबाइल फोन पर इतनी व्यस्त थी कि उसने राष्ट्रगान के समय खड़े होना भी जरूरी नहीं समझा. टि्वटर पर कुशाल ने आगे लिखा था कि उन्हें इससे भी ज्यादा हैरानी तब हुई जब उन्हें उस लड़की के बारे में पता चला. दरअसल वह लड़की कोई और नहीं, बल्कि अभिनेत्री अमीषा पटेल थीं. इस पूरे मुद्दे पर अमीषा ने चुप्पी तोड़ी है और उन्होनें सफाई देते हुए ट्वीट कर कहा, जब वहां राष्ट्रगान बज रहा था, तो वह पीरियड्स से थीं, इस वजह से वह खड़ी नहीं हुईं. अमीषा ने टि्वटर पर सिर्फ सफाई ही नहीं दी, बल्कि कुशाल पर जम कर अपना गुस्सा भी उतारा है. एक के बाद एक अमीषा ने कई ट्वीट किये और कुशाल की मानसिकता पर सवाल खड़ा किया है. अब कुशाल टंडन ने अमीषा के ट्वीट का जवाब ट्वीटर के जरिये ही दिया है. कुशाल ने टि्वटर पर लिखा, जब मैंने आपको देखा मुझे महसूस नहीं हुआ कि आप पीरियड्स से गुजर रही हैं, क्योंकि आप फिल्म शुरू होने से पहले हंस रही थीं. एन्जॉय कर रही थीं. खड़ी भी हो रही थीं और राष्ट्रगान शुरू होने से पहले पास के फूड स्टॉल से खा भी रही थीं. मेरे पास भी मां और बहन हैं और मैं उनका उतना ही सम्मान करता हूं, जितना कि अपने देश का करता हूं. कुशाल ने आगे लिखा, मुझे टि्वटर पर गाली देना बंद करें, क्योंकि यह आप पर सूट नहीं करता. पर्सनल कमेंट करने पर आपका शुक्रिया. मैं आपकी सफलता के लिए दुआ करता हूं. इससे पहले आपको बता दें कि ट्वीट में अमीषा ने कहा है कि कुशाल जैसे लोगों को थप्पड़ मारने की जरूरत है. कुशाल जैसा इडियट कभी बिग-बॉस भी नहीं जीत सका. एक अन्य ट्वीट में अमीषा ने कहा, मुझे नहीं पता था कि कुशाल इसे नेशनल इश्यू बना देगा. कुशाल पर पूरे समाज को शर्मिंदा होना चाहिए. एक दूसरे ट्वीट में कुशाल को जवाब देते हुए अमीषा ने लिखा, हम सभी महिलाओं को कुशाल के गाल पर तमाचा जड़ना चाहिए. मुझे लड़कियों को होनेवाली मंथली प्रॉब्लम थी. मेरे खड़े होने पर थियेटर ग्राउंड पर खून बह सकता था, जिस वजह से मैं खड़ी नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें