Advertisement
केरल भवन पर दिल्ली पुलिस की ‘छापेमारी” की केजरीवाल ने की निंदा
नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केरल भवन पर दिल्ली पुलिस की ‘‘छापेमारी’ की आज निंदा की. पुलिस को शिकायत मिली थी कि केरल भवन की कैंटीन में गोमांस परोसा जा रहा है जिसके बाद छापेमारी हुई. मुख्यमंत्री ने आश्चर्य जताया कि क्या मुख्यमंत्री को किसी राज्य के अतिथि गृह से गिरफ्तार किया जा सकता […]
नयी दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केरल भवन पर दिल्ली पुलिस की ‘‘छापेमारी’ की आज निंदा की. पुलिस को शिकायत मिली थी कि केरल भवन की कैंटीन में गोमांस परोसा जा रहा है जिसके बाद छापेमारी हुई. मुख्यमंत्री ने आश्चर्य जताया कि क्या मुख्यमंत्री को किसी राज्य के अतिथि गृह से गिरफ्तार किया जा सकता है अगर उस पर भाजपा की पसंद का खाना नहीं खाने का संदेह हो.
दिल्ली पुलिस की एक टीम राज्य के अतिथि गृह में कल यह सूचना मिलने के बाद गई थी कि वहां गोमांस परोसा जा रहा है. केरल के मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी ने अतिथि गृह पर दिल्ली पुलिस की ‘‘छापेमारी’ की आज निंदा की.केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मैं केरल हाउस पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी की कडी निंदा करता हूं. मैं केरल के मुख्यमंत्री से सहमत हूं कि केरल हाउस एक सरकारी जगह है न कि निजी होटल. दिल्ली पुलिस को केरल हाउस में नहीं घुसना था. यह संघीय ढांचे पर हमला है. दिल्ली पुलिस भाजपा सेना की तरह काम कर रही है.’
केजरीवाल ने कहा, ‘‘क्या दिल्ली पुलिस दिल्ली में किसी राज्य भवन से मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर सकती है अगर उसे संदेह है कि मुख्यमंत्री भाजपा या मोदी की पसंद की चीज नहीं खा रहे हैं?’ केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग गोमांस पर प्रतिबंध को लेकर अनावश्यक गतिरोध खडा कर रहे हैं और उनकी सरकार दिल्ली पुलिस की कार्रवाई को केंद्र के समक्ष उठाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement