13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजादनगर : अब्दुल मजीद हत्याकांड, चार हिरासत में, सीसीटीवी कैमरा में कैद हुईं छह हत्यारों की तसवीरें

जमशेदपुर: आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 17 के पास रविवार को हुई अब्दुल मजीद की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये कपाली निवासी फिरोज अंसारी उर्फ छोटा, फिरोज अंसारी उर्फ बड़ा, शाबजीद तथा अफजल से पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि चारों ने हत्या […]

जमशेदपुर: आजादनगर ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 17 के पास रविवार को हुई अब्दुल मजीद की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये कपाली निवासी फिरोज अंसारी उर्फ छोटा, फिरोज अंसारी उर्फ बड़ा, शाबजीद तथा अफजल से पुलिस पूछताछ कर रही है.

हालांकि चारों ने हत्या की बात स्वीकार नहीं की है, लेकिन मृतक की पत्नी मुस्कान ने पुलिस को दिये बयान में उक्त चारों पर हत्या की आशंका जतायी है. आजादनगर थाना में मुस्कान के बयान पर हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया सोमवार को देर रात तक चल रही थी. इधर, पुलिस ने अब्दुल मजीद के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम में सिर में दो जगहों पर गोली लगने के निशान मिले हैं. सिर से कोई पिलेट नहीं मिला है. पुलिस को घटनास्थल पर न तो खोखा मिला, न ही पिलेट मिला है. पुलिस को अंदेशा है कि अपराधी खोखा साथ लेते गये हैं.

पुलिस ने कोर्ट से अब्दुल को उठाया था: मानगो में होटल मालिक बबलू से मारपीट तोड़फोड़ के मामले में मानगो थाना में अब्दुल मजीद के खिलाफ दो अलग-अलग मामले दर्ज किये गये थे. पुलिस ने अब्दुल मजीद को 20 दिन पूर्व भुइयांडीह कोर्ट के सामने से उठाकर जेल भेजा था. अब्दुल मजीद पर पुलिस ने सीसीए के तहत कार्रवाई भी की थी. अब्दुल मजीद पिलपिल पप्पू गिरोह का विरोधी था.

सीसीटीवी में कैद तसवीरों से पहचान मुश्किल
अब्दुल मजीद की जिस जगह हत्या हुई है. वहां से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरा को पुलिस ने सोमवार को खंगाला. जो त कैद हुई हैं, उससे हत्यारों की पहचान में दिक्कत आ रही है, लेकिन यह साफ हो गया है कि छह की संख्या में हत्यारे पैदल पीछा करते हुए आये और खदेड़कर उसे गोली मारी.

एक लाख रुपये लेने की बात कहकर घर से निकला था अब्दुल
पुलिस को मृतक की पत्नी ने बताया कि अब्दुल मजीद पिछले कुछ माह से रियल स्टेट का बिजनेस कर रहा था. किसी के यहां एक लाख रुपये बकाया था. रविवार को रुपये का तगादा करने की बात कहकर मजीद घर से पैदल निकला था. कुछ देरी बाद सूचना मिली कि उसकी हत्या कर दी गयी है. पत्नी को संदेह है कि बिजनेस को लेकर ही उसकी हत्या की गयी है. फिलहाल पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. पुलिस एक माह पूर्व मानगो में होटल मालिक के साथ हुई मारपीट की घटना से भी जोड़कर छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें