Advertisement
मुखिया के 1, वार्ड सदस्य के 2 नामांकन
मुसाबनी : सोमवार को नामांकन के प्रथम दिन मुसाबनी प्रखंड में मुखिया के लिए एक और वार्ड सस्दय के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बेनाशोल पंचायत के कासू बास्के ने सीओ विशाल दीप खलको के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रस्तावक राम राय टुडू थे. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उनका […]
मुसाबनी : सोमवार को नामांकन के प्रथम दिन मुसाबनी प्रखंड में मुखिया के लिए एक और वार्ड सस्दय के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बेनाशोल पंचायत के कासू बास्के ने सीओ विशाल दीप खलको के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया. प्रस्तावक राम राय टुडू थे.
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उनका स्वागत समर्थकों ने किया. इस मौके पर गौरांग माहली, गणेश टुडू, सुनाराम हेंब्रम, दशरथ सोरेन, बेजल टुडू, सोमाय सोरेन, जादू मार्डी, सुधीर मुंडा, बॉबी हेंब्रम आदि उपस्थित थे. वार्ड सदस्य के लिए मुर्गाघुटू पंचायत से वार्ड संख्या दो के तेतुलडांगा निवासी चंद्रशेखर सिंह ने किया. दूसरा नामांकन कुइलीसूता पंचायत के वार्ड संख्या चार के शंकर पातर ने किया. प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी मुजाहिद अंसारी के समक्ष नमांकन पत्र भरा.
मुखिया के लिए 65 नामांकन पत्र बिके. मुसाबनी प्रखंड कार्यालय में सोमवार को मुखिया पद के लिए 65 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे. वहीं वार्ड सदस्य के लिए 106 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे. इसमें 55 पुरूष और 51 महिलाएं शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement