पीरटांड़ : पीरटांड थाना क्षेत्र के पालगंज खेताडाबर मुख्य मार्ग पर खुखरा मोड़ के पास सोमवार को जंगल मे 14 वर्षीय किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान थाना इलाके के पंदनाटांड़ निवासी बाबूचंद सोरेन के पुत्र प्रदीप सोरेन के रूप में की गयी है.
मृतक के चेहरे व शरीर पर चोट के निशान हैं, जिससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है. इधर शव मिलने की सूचना पर पीरटांड़ थाना प्रभारी रूख्सार अहमद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है.
हत्यारों को खोजा जा रहा है: थाना प्रभारी :थाना प्रभारी रूख्सार अहमद ने बताया कि प्रदीप सोरेन की हत्या की गयी है. मृतक के चेहरे पर पत्थर से वार किया गया है. शव को देखकर लगता है कि दो-तीन दिन पहले ही इसकी हत्या की गयी हो. हत्यारों को खोजा जा रहा है.