लखनऊ : पूरे देश में गाय को लेकर चल रही सियासत के बीच पुरी के शंकराचार्य ने उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान को एक गाय और बछड़ा तोहफे में भेजा है. सार्वजनिक मंच से गाय को बेचने और उसके वध का विरोध करने वाले आजम खान ने अब अपने तबेले में गाय को भी पालना शुरू कर दिया है.
कामधेनु योजना के तहत संचालित आजम खान की डेयरी में रविवार रात को मथुरा से एक गाय और एक बछड़ा मंगाया गया है. बताया जा रहा है कि इसे पुरी के शंकराचार्य अनंतश्री विभुषित स्वामी अद्धोक्षानंद देव तीर्थ जी महाराज ने आजम खान को तोहफे के रूप में भेजा है.
गौरतलब हो कि गोहत्या पर प्रतिबंध के पक्ष में बोल चुके उत्तर प्रदेश के मंत्री आजम खान ने सम्मान के रुप में मृत गायों के लिए कब्रिस्तान की व्यवस्था करने को कहा. आजम ने लोगों से अनुरोध किया कि वे बूढी और प्रजनन में अक्षम गायों को न बेचें.
आजम ने कहा, ‘‘मैं गो हत्या बंद करने के पक्ष में हूं. लोगों को प्रजन्न क्षमता खो चुकीं या बूढी हो चुकी गायों को नहीं बेचना चाहिए.” अपने पक्ष को मजबूत करने के लिए मंत्री ने विभिन्न मुसलमान राजाओं का उदाहरण दिया जिन्होंने गायों को मारने पर प्रतिबंध लगाया था.