दरभंगा : अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद गिरीश संघी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने विधानसभा चुनाव में 26 वैश्यों को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस अनुपात में महागंठबंधन में एक-तिहाई को भी उम्मीदवारी नहीं दी है. सोमवार को महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र प्रसार गांई की अध्यक्षता में पोद्दार विवाह भवन में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि राजग वैश्य हितैषी है.
इसीलिए प्रधानमंत्री के हाथ मजबूत करने के लिए शहरी विधानसभा क्षेत्र के वीजेपी प्रत्याशी संजय सरावगी को विजयी बनाकर सभी लोग विधानसभा भेजें. बिहार में विकास की पूरी संभावना है, लेकिन यह तभी संभव होगा जब वैश्य मुख्यमंत्री होगा. मौके पर राजस्थान के विधायक ओम प्रकाश हुड़ला, प्रदेश महामंत्री दीपक कुमार अग्रवाल, संजय सरावगी आदि ने भी अपने विचार रखे. श्री सरावगी ने कहा कि सुशील मोदी ने बतौर वित्तमंत्री वैश्यों को सम्मानित करने का काम किया.
मौके पर जाले के पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद, प्रो महेश राउत, महेंद्र साह, रामबहादुर साह, पवन सुरेका, शंकर प्रसाद जायसवाल, राममनोहर प्रसाद, कमलेश महासेठ, अमूल अग्रवाल, विवेक बजाज, प्रदीप चौधरी सहित दर्जनों अन्य मौजूद थे.