कहीं प्रेम प्रसंग में तो नहीं हुई पोस्तम की हत्या हत्या के मामले में पुलिस ने महिला सहित दो को लिया हिरासत में मेघौना में पोस्तम की गला रेत कर हुई थी निर्मम हत्या आक्रोशित लोगों ने किया था सड़क जाम
अलौली : थाना क्षेत्र के मेघौना में मो पोस्तम की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हत्या के बाद जितने लोग उतनी बातें हो रही है. इस बीच लोगों ने आशंका जताया कि कहीं प्रेम प्रसंग में तो पोस्तम की हत्या नहीं हुई.
क्योंकि गिरफ्तार हजरूण निशा के पूर्व पति मो जहांगीर ने पोस्तम को देख लेने की धमकी दी थी. इस धमकी के पीछे मो पोस्तम का हजरूण निशा के घर आना जाना कारण बताया जा रहा था. बांका जिला निवासी मो जहांगीर की शादी हजरूण निशा से हुई थी. पोस्तम व हजरूण के बीच के संबंध को लेकर जहांगीर ने धमकी दी थी.
हालांकि हजरूण निशा के वर्तमान पति मो सलीम पंजाब में काम करता है. इधर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. आरोपी हजरूण निशा व उसके पुत्र मो दुलारे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. मुख्य आरोपी जहांगीर की तलाश में छापेमारी की जा रही है.