10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम बनाने के दौरान वस्फिोट, कारू मियांकी मौत

बम बनाने के दौरान विस्फोट, कारू मियांकी मौतकटोरिया/चांदन. आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा गांव के बहियार में सोमवार सुबह करीब दस बजे बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में अपराधी कारू मियां (52वर्ष), पिता स्व इब्राहिम मियां की मौत हो गयी़ कारू मियां की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है़ वह करीब एक साल पहले ही बांका […]

बम बनाने के दौरान विस्फोट, कारू मियांकी मौतकटोरिया/चांदन. आनंदपुर ओपी क्षेत्र के असुढा गांव के बहियार में सोमवार सुबह करीब दस बजे बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में अपराधी कारू मियां (52वर्ष), पिता स्व इब्राहिम मियां की मौत हो गयी़ कारू मियां की आपराधिक पृष्ठभूमि रही है़ वह करीब एक साल पहले ही बांका जेल से बाहर निकला था़ मुहर्रम के पहले भी आनंदपुर ओपी पुलिस ने कारू मियां की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी, लेकिन वह फरार हो गया था़ सोमवार को किसी घटना को अंजाम देने की नीयत से घर से करीब आधा किलोमीटर दूर मोटीडीह बहियार के निकट बम बनाने के दौरान अचानक विस्फोट हो गया़ इसमें उसका दोनों हाथ उड़ गया. दोनों पैर भी बुरी तरह से जख्मी हो गया़ घटना की जानकारी के बाद आनंदपुर ओपीध्यक्ष धीरेंद्र कुमार दल-बल के साथ असुढा गांव पहुंचे़ लहुलूहान व बेहोशी की स्थिति में जख्मी कारू मियां को रेफरल अस्पताल पहुंचाया़ अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ योगेंद्र प्रसाद मंडल, चिकित्सक डॉ दीपक भगत, डॉ एसडी मंडल एवं डॉ विनोद कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया़ कारू के परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे़ पत्नी रवीना बीबी, पुत्र गिराज अंसारी, सिराज अंसारी, सलाम अंसारी, पुत्री महरून बीबी, तेहरून बीबी व शहजीदा खातून का रो-रोकर बुरा हाल है़ पुत्र गिराज अंसारी का कहना है कि बहियार में चार युवक बम बना रहे थे़ उसके पिता द्वारा टोके जाने के कारण युवक तैश में आ गये और पिता कारू मियां पर बम फेंक दिया़ बम पकड़ते ही विस्फोट हो गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें