8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष केंद्रीय कारा की सुरक्षा पुख्ता: बंदियों से मिलने वालों की तीसरी आंख बनेंगे दंडाधिकारी

भागलपुर: विशेष केंद्रीय कारा से पूर्व विधायक अनंत सिंह द्वारा बाढ़ के एसडीपीओ को धमकी दिये जाने के मामले को लेकर जिला प्रशासन ने जेल की आंतरिक सुरक्षा कड़ी कर दी है. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के आदेश पर वहां पर तीन अलग-अलग पाली में 24 घंटे दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी […]

भागलपुर: विशेष केंद्रीय कारा से पूर्व विधायक अनंत सिंह द्वारा बाढ़ के एसडीपीओ को धमकी दिये जाने के मामले को लेकर जिला प्रशासन ने जेल की आंतरिक सुरक्षा कड़ी कर दी है. जिलाधिकारी आदेश तितरमारे के आदेश पर वहां पर तीन अलग-अलग पाली में 24 घंटे दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी जेल में बंदियों से मिलनेवाले व्यक्तियों व कारा कर्मियों की निगरानी करेंगे. जेल में प्रवेश से पूर्व काराकर्मी व मुलाकातियों की तलाशी ली जा रही है. इस तलाशी से संतुष्ट होने पर ही कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की वस्तु को जेल के अंदर ले जाने दिया जा रहा है. एक तरह से जेल के अंदर जानेवाले लोगों सहित वस्तुओं की जांच दंडाधिकारी के नेतृत्व में हो गयी है. जेल से धमकी मामले की घटना को गंभीरता से लिया गया है.

प्रशासनिक टीम ने जेल में कई बार जांच की, लेकिन कोई मोबाइल या अन्य आपत्तिजनक सामान अब तक नहीं मिला है. चुनाव कार्य समाप्त होने तक जेल के अंदर की आंतरिक सुरक्षा को पुख्ता कर दिया गया है. जेल आनेवाले मुलाकातियों और कारा कर्मी पर नजर रखी जा रही है. इसमें चुनाव के मद्देनजर अन्य कारा से स्थानांतरित होकर आये बंदियों से मिलनेवाले बंदियों पर भी नजर रखने की हिदायत दी गयी है.

आदेश तितरमारे, जिलाधिकारी यह हैं जेल में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी – जिला मत्स्य पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा. – जिला योजना पदाधिकारी कृष्ण देव राम.- जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ब्रज बिहारी शर्मा.- खनिज विकास पदाधिकारी लाल बिहारी प्रसाद. – ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता धनीक्षण राम. -सिंचाई प्रमंडल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता मो. शाकिर अंसारी. – राष्ट्रीय बचत के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार. – जिला उद्यान पदाधिकारी विजय कुमार पंडित.- जिला कल्याण पदाधिकारी अरुण कुमार. – जिला खेल पदाधिकारी मो. शमीम अंसारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें