19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ नबंवर को दो बजे त्यागपत्र देंगे नीतीश

आठ नबंवर को दो बजे त्यागपत्र देंगे नीतीश फोटो::: सरैया की जन सभा में बोले भाजपा अध्यक्ष अमित शाहभाजपा की सरकार को दें पांच साल : साध्वी निरंजनाप्रतिनिधि, सरैया (मुजफ्फरपुर)आठ अक्तूबर को हमारी पार्टी के लोगों का क्या प्रोग्राम होगा, वह मझे नहीं पता, लेकिन नीतीश कुमार के प्रोग्राम के बारे में मुझे जानकारी है. […]

आठ नबंवर को दो बजे त्यागपत्र देंगे नीतीश फोटो::: सरैया की जन सभा में बोले भाजपा अध्यक्ष अमित शाहभाजपा की सरकार को दें पांच साल : साध्वी निरंजनाप्रतिनिधि, सरैया (मुजफ्फरपुर)आठ अक्तूबर को हमारी पार्टी के लोगों का क्या प्रोग्राम होगा, वह मझे नहीं पता, लेकिन नीतीश कुमार के प्रोग्राम के बारे में मुझे जानकारी है. सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. 11 बजे भाजपा गंठबंधन आगे, दोपहर एक बजे भाजपा गंठबंधन बहुमत हासिल कर लेगा. दोपहर दो बजे नीतीश कुमार सीएम हाउस से निकलकर अंतिम बार सीएम की गाड़ी में बैठकर राज्यपाल के पास इस्तीफा देने निकल पड़ेंगे. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में सोमवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि लालूजी के शब्दों में यह चुनाव अगड़ी बनाम पिछड़ी जाति का चुनाव है, लेकिन एनडीए की नजर में यह चुनाव अगड़ा बिहार बनाम पिछड़ा बिहार का चुनाव है. अगड़ा बिहार नीतीश-लालू नहीं दे सकते, बल्कि एनडीए का शासन दे सकता है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान को देखकर इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. केंद्र सरकार ने बिहार सरकार को 1,65,000 करोड़ रुपये का अनुदान दिया, लेकिन नीतीश कुमार दान समझ कर लौटना चाह रहे हैं. लेकिन उन्हें पता नहीं कि यह राशि उन्हें नहीं बल्कि बिहार की जनता का विकास, पुल-पुलिया का विकास, सड़क व बिहार की विकास के लिए दिया है. पिछले जमाने में श्रवण कुमार अपने माता-पिता को बहंगी में बैठाकर धार्मिक स्थानों का भ्रमण कराने निकले थे, लेकिन लालूजी अपने दोनों बेटों को दोनों कंधों पर बैठाकर राजनीतिक भ्रमण कराने निकले हैं. लालू यादव व नीतीश कुमार जनता को गुमराह न करें, आरक्षण में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा. शाह ने कहा कि लालू प्रसाद चूहा के बिल में गरम पानी डालने की बात कहते हैं, लेकिन पानी डालने से बिजली नहीं आयेगी. कौआ, गर्म पानी, हल्दी, सिंदूर व काला कबूतर से बिहार में सड़क, बिजली-पानी नहीं आयेगी. नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि दलितों के मसीहा कहे जाने वाले नीतीश कुमार महादलित के बेटे जीतनराम मांझी को मुख्यमंत्री के पद से न केवल हटाया, बल्कि आम के पेड़ पर दारोगा की पहरेदारी बैठा दी. श्री शाह ने पारू से भाजपा प्रत्याशी व विधायक अशोक कुमार सिंह को जिताकर नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने व बिहार को विकास के रास्ते पर लाने में अपनी भूमिका अदा करने की अपील की. केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजना ज्योति ने कविता के माध्यम से लोगों को बताया कि आज आपका बिहार कहां है. आपके बिहार का समुचित विकास तभी होगा, जब केंद्र व राज्य में एक पार्टी की सरकार हो. अापने कांग्रेस को 35 वर्ष, लालू को 15 वर्ष, नीतीश को 10 वर्ष दिये. अब भाजपा गंठबंधन को पांच वर्ष देकर देखिये, बिहार की तस्वीर बदल जायेगी. मंच पर बैठे लोजपा प्रखंड अध्यक्ष ललन महतो, निषाद संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष जलेश्वर सहनी, संजय मयूख गुड्डू ओझा, सुनील ठाकुर, विभात कुमार सिंह, भूपाल भारती आदि नेताओं ने भी सभा को संबाेधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमचंद्र सिंह व कार्यक्रम का आयोजन सर्वेश पटेल व मनोज पटेल ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें