पदयात्रा पर निकले डॉ इमरान सिमडेगा पहुंचे 26 एसआइएम :12-डॉ इमरान खानसिमडेगा. धार्मिक सौहार्द्र एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से हावड़ा से पदयात्रा पर निकले डॉ इमरान खान सोमवार को सिमडेगा पहुंचे. यहां आनंद भवन के निकट स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया. योग शिक्षक, फिजियोथेरेपिस्ट व फिजिकल इंस्ट्रक्टर डॉ इमरान खान दो अक्तूबर से गांधी जयंती के अवसर पर अपनी पदयात्रा की शुरुआत की है. 67 जिलों की लगभग छह हजार किलोमीटर का पदयात्रा उनका लक्ष्य है. डॉ इमरान हावड़ा, पुरुलिया, बलरामपुर, जमशेदपुर, चांडिल, रांची, खूंटी, तोरपा, बसिया, कोलेबिरा होते हुए सिमडेगा पहुंचे. एक दिन यहां रुकेंगे और विभिन्न विद्यालय सहित अन्य स्थानों पर जा कर लोगों को स्वास्थ्य, राष्ट्रीय एकता एवं सौहार्द्र के प्रति जागरूक करेंगे. सिमडेगा के बाद वह अोड़िशा के लिए निकलेंगे. डॉ इमरान ने बताया कि वह लगभग 23 वर्षों से जागृति अभियान से जुड़े हुए हैं. 1992 में उन्होंने कोलकाता से लखनऊ तक चार राज्यों की 1200 किमी की दूरी दौड़ कर पूरी की थी. 2006 में 13 राज्यों की 7144 किलोमीटर की यात्रा की. इससे पूर्व 1993 में उन्होंने 19894 किलोमीटर का फासला दौड़ कर तय करने के साथ विश्व कीर्तिमान स्थापित किया.
BREAKING NEWS
पदयात्रा पर निकले डॉ इमरान सिमडेगा पहुंचे
पदयात्रा पर निकले डॉ इमरान सिमडेगा पहुंचे 26 एसआइएम :12-डॉ इमरान खानसिमडेगा. धार्मिक सौहार्द्र एवं राष्ट्रीय एकता के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से हावड़ा से पदयात्रा पर निकले डॉ इमरान खान सोमवार को सिमडेगा पहुंचे. यहां आनंद भवन के निकट स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया. योग शिक्षक, फिजियोथेरेपिस्ट व फिजिकल इंस्ट्रक्टर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement