बदहाल स्वास्थ्य केंद्र की सुधि लेने वाला कोई नहीं टेढ़ागाछ. दूसरे को स्वस्थ रखने का संकल्प लिये प्रखंड का गम्हरिया कुट्टी स्थित स्वास्थ्य केंद्र अपने बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. फलस्वरूप क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद भी बेहतर इलाज के लिए आज भी दूसरी जगहों जाने को मजबूर हैं. वर्तमान समय में भी स्वास्थ्य भवन के चारों ओर घास व जंगल उग आये हैं तथा साफ-सफाई का नितांत अभाव है. यह स्वास्थ्य केंद्र लोगों के लिए शोभा की वस्तु बन कर रह गया है. गम्हरिया के अशोक यादव व मुखिया पन्ना लाल ऋषिदेव ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र सुविधा विहीन होने व स्वास्थ्य कर्मी के नहीं आने से लोग अपना इलाज प्राय: झोलाछाप डॉक्टर से कराने को विवश हैं. साथ ही बेहतर इलाज के लिए आर्थिक खर्च कर कहीं जाना ही उचित समझते हैं, जिससे आम जनता को काफी परेशानी के साथ-साथ आर्थिक क्षति उठानी पड़ती है.
बदहाल स्वास्थ्य केंद्र की सुधि लेने वाला कोई नहीं
बदहाल स्वास्थ्य केंद्र की सुधि लेने वाला कोई नहीं टेढ़ागाछ. दूसरे को स्वस्थ रखने का संकल्प लिये प्रखंड का गम्हरिया कुट्टी स्थित स्वास्थ्य केंद्र अपने बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. फलस्वरूप क्षेत्र के लोग स्वास्थ्य केंद्र होने के बावजूद भी बेहतर इलाज के लिए आज भी दूसरी जगहों जाने को मजबूर हैं. वर्तमान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement