छड़वा डैम घटना की न्यायिक जांच हो : वाम दल सात वाम दल के नेता घटनास्थल व गांव का दौरा किया26हैज10 में- सात वाम दलों के नेता खुटरा गांव में मृतक बहादुर के परिजनों से मिलेहजारीबाग. छड़वा मुहर्रम मैदान में 24 अक्तूबर की घटना को लेकर सोमवार को वाम दलों का प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल समेत कई गांवों का दौरा किया. गोली से मरे खुटरा के बहादुर शेख के परिजनों से मुलाकात की. कई गांवों का भ्रमण कर लोगों का हाल-चाल जाना. बाद में सीपीआइ कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर भाकपा के राज्य सचिव केडी सिंह व पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि घटना के पीछे प्रशासनिक लापरवाही है. उन्होंने कहा कि पूरे घटना क्रम की न्यायिक जांच हाई कोर्ट के जज से करायी जाये. मृतक के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये. बहादुर शेख गरीब परिवार का था. पुलिस की गोली से उसकी मौत हुई है. पूरे मामले पर हजारीबाग आयुक्त से बात की जायेगी. मुख्यमंत्री को बताया जायेगा. उन्होंने कहा कि छड़वा डैम में 25 वर्षों से मेला लगते आ रहा है. छड़वा डैम मेला भाईचारगी की मिसाल है. जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. 22 अक्तूबर से ही जिला प्रशासन गंभीर होता तो घटना नहीं होती. घटना के बाद पुलिस गांव में सुरक्षा देने के नाम पर पहुंच रही है. निर्दोष के साथ बदसलूकी कर रही है. मेले में एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ को भेजा गया. घटी घटना पर पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करे. सुलमी, लुपूंग, कंडसार एवं खुटरा गांव के लोगों से प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने मुलाकात की. सीपीआइ के राज्य सचिव गोपीनाथ बक्शी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार घटना को रोकने में नाकाम हो रही है. जमशेदपुर से लेकर रांची, लोहरदगा और फिर हजारीबाग की घटना यह दर्शाता है कि राज्य सरकार अपने उद्देश्यों से भटक गयी है. पत्रकार सम्मेलन में सिद्धेश्वर सिंह सदस्य सचिव मंडल एसयूसीआइ, मिथलेश सिंह, हजारीबाग जिलाध्यक्ष मासस, पच्चू राणा प्रभारी हजारीबाग भाकपा माले, जावेद इसलाम भाकपा माले, हीरा गोप भाकपा माले, भुवनेश्वर बेदिया, सुधीर यादव, प्रकाश विपल्व राज्य कमेटी सदस्य सीपीआइएम, गणेश सीटू सीपीआइएम, राजेश रजक एसयूसीआइ, रजी अहमद, पप्पू राणा भाकपा माले, महेंद्र पाठक, रामेश्वर महतो फारवर्ड ब्लॉक शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
छड़वा डैम घटना की न्यायिक जांच हो : वाम दल
छड़वा डैम घटना की न्यायिक जांच हो : वाम दल सात वाम दल के नेता घटनास्थल व गांव का दौरा किया26हैज10 में- सात वाम दलों के नेता खुटरा गांव में मृतक बहादुर के परिजनों से मिलेहजारीबाग. छड़वा मुहर्रम मैदान में 24 अक्तूबर की घटना को लेकर सोमवार को वाम दलों का प्रतिनिधिमंडल घटनास्थल समेत कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement