12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से भी वसूला अधिक पैसा

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से भी वसूला अधिक पैसारिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में लगा था स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को पेसमेकर संवाददाता, रांचीरिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में स्टेंट एवं पेसमेकर की अधिकतम कीमत निर्धारित नहीं होने का खामियाजा स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी को भी झेलना पड़ रहा है. इलाज के नाम पर उनसे भी […]

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से भी वसूला अधिक पैसारिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में लगा था स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को पेसमेकर संवाददाता, रांचीरिम्स के कार्डियोलॉजी विंग में स्टेंट एवं पेसमेकर की अधिकतम कीमत निर्धारित नहीं होने का खामियाजा स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी को भी झेलना पड़ रहा है. इलाज के नाम पर उनसे भी अधिक पैसा वसूला गया है. हृदय की बीमारी होने पर उनको पेस मेकर लगाया गया था. इसमें पेस मेकर के वास्तविक मूल्य से अधिक पैसा लिया गया है. हालांकि सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के इलाज का खर्च का वहन किया, इसलिए सरकार ने पेसमेकर सप्लाई करनेवाली कंपनी को अधिक भुगतान किया है. यानी सरकार ने अधिक पैसा चुकाया है. जानकारी के अनुसार पेसमेकर के लिए 1.20 लाख रुपये लिये गये, जबकि उसकी वास्तविक कीमत 45 से 50 हजार रुपये है.अधिकारी भी मानते हैं ज्यादा पैसा लियास्वास्थ्य विभाग के जिस अधिकारी को पेसमेकर लगाया गया है वह भी मानते हैं कि उनसे ज्यादा पैसा लिया गया, लेकिन विभागीय मामला हाेने के कारण वह कुछ भी बताने से इनकार करते हैं. वह दबी जुबान से पेसमेकर में अधिक वसूली की बात करते हैं, लेकिन खुल कर सामने नहीं आना चाहते हैं. उन्होंने स्वीकार किया कि जो पेसमेकर लगाया गया, उसकी वास्तविक कीमत 50 हजार से ज्यादा नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें