बाजार समिति परिसर का अतिक्रमण जारी एसबेस्टस व पॉलीथीन टांग कर किया जा रहा कब्जाभीतर में अवैध कब्जा को 15 महीने बाद भी नहीं कराया गया खालीसदर. शिवधारा बाजार समिति परिसर में अतिक्रमण जारी है. व्यापारियों द्वारा खाली जमीन पर पॉलीथिन टांगकर व एस्बेस्टस का छत लगाकर दुकान बनाया जा रहा है. इससे हमेशा प्रांगण में जाम की स्थिति उत्पन्न बनी रहती है. बाजार परिसर के अंदर जाम रहने से बहार के मुख्य सड़क एनएच 57 से शिवधारा चौक तक का पथ प्रभावित रहता है. इस स्थिति से सभी दो चार होते हैं, लेकिन जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं है. मालूम हो कि समिति के भीतर व्यापारियों द्वारा बाजार समिति की भूमि को अवैध रूप से कब्जा करने एवं बाहर से अंदर तक जाम की समस्या से उबारने को लेकर पिछले वर्ष प्रशासन की ओर से अतिक्रमण खाली कराने का अभियान चलाया गया था. इस अभियान के तहत परिसर के बाहरी दुकानों को तोड़ दिया गया था. इस दुकान से रोजी रोटी कमाने वालों के परिवारों का भरण पोषण पर भी असर पड़ा. लेकिन उस वक्त भीतर में बने अवैध दुकानों को छोड़ दिया गया. इसे लेकर संबंधित पदाधिकारी सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह ने व्यापारियों के गोदामों में सामान अधिक रहने व उसे खाली करने का समय देकर कुछ दिन बाद इसे हटाने की बात कही थी. लेकिन इसके 15 माह बीत जाने के बाद भी अबतक इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. अतिक्रमण यथावत रहने से स्थानीय लोगों सहित बाहर के उजाड़े गये दुकानदारों में काफी आक्रोश है. मोटिया मजदूर संघ के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद रामचंद्र महथा ने कहा है कि चुनाव से पूर्व बाजार समिति के भीतर के अतिक्रमण को खाली नहीं कराया गया तो चुनाव बाद मुख्य बाजार में जामकर आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि बाहरी दुकान जिनके नाम से आवंटित हैं वे पैसेवाले लोग हैं जो उसे भाड़ा पर चलाते हैं. वहीं गरीब कारोबारी दर-दर भटकने को मजबूर हैं.
BREAKING NEWS
बाजार समिति परिसर का अतक्रिमण जारी
बाजार समिति परिसर का अतिक्रमण जारी एसबेस्टस व पॉलीथीन टांग कर किया जा रहा कब्जाभीतर में अवैध कब्जा को 15 महीने बाद भी नहीं कराया गया खालीसदर. शिवधारा बाजार समिति परिसर में अतिक्रमण जारी है. व्यापारियों द्वारा खाली जमीन पर पॉलीथिन टांगकर व एस्बेस्टस का छत लगाकर दुकान बनाया जा रहा है. इससे हमेशा प्रांगण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement