कटिहार : बिजली बिल में व्यापक गड़बड़ी एवं नियमित विद्युत आपूर्ति के मामले को लेकर आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं ने विद्युत आपूर्ति प्रमंडल बिनोदपुर में विभागीय अधिकारियों से नोक-झोंक की. उपभोक्ता गण आरोप लगा रहे थे कि जहां तीन से साढ़े तीन सौ रुपये का बिल आना चाहिए, वहां 35 हजार से लेकर साठ हजार तक बिजली बिल आ रहा है.
जबकि बिल सुधार के प्रावधान के तहत आवेदन देने के बावजूद बिल में सुधार नहीं किया जाता है. इतना अधिक बिजली बिल उभोक्ताओं के द्वारा जमा कराना संभव नहीं होता है. वहीं विभाग द्वारा लाइन काटने की धमकी दी जाती है. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता नवीन कुमार ने कहा कि बिजली का सुधार तो उपभोक्ताओं का हक है, लेकिन विभागीय कर्मी की कमी के कारण बिल सुधार में देरी हो रही है. कर्मचारी (स्टाफ) की कमी को पूरा कराने के लिए विभागीय पत्राचार किया गया है. शीघ्र ही कर्मचारी बढ़ाये जायेंगे, तब बिल सुधार का काम पूरा कर लिया जायेगा.