प्रकाश के लिए सभी बूथ पर पेट्रोमैक्स की व्यवस्था सुनिश्चित करें : डीएम पूर्णिया. विधानसभा निर्वाचन को लेकर समाहरणालय के सभागार में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी तथा पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान निर्वाचन संबंधी कार्य की जानकारी ली गयी. साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिये गये. जिलाधिकारी श्री मुरूगन ने मतदान हेतु प्रतिनियुक्त कर्मी तथा मतदान केंद्रों तक आवश्यक सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके लिए सभी संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं बीडीओ को शीघ्र कार्य आरंभ करने का आदेश दिया गया. डीएम ने सभी डिस्पैच सेंटरों पर मोबाइल चार्जिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. साथ ही सभी बीडीओ को निर्वाचन कार्य हेतु उपयोग किये जाने वाले वाहनों की संख्या एवं उसके प्रकार की सूची तैयार करने तथा आवश्यकता के अनुरूप वाहनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. बैठक के दौरान पदाधिकारियों को स्वच्छ विद्यालय, स्वच्छ मतदान केंद्र व स्वच्छ मतदान के संकल्प के बाबत भी निर्देश दिया गया. विद्युत विहीन मतदान केंद्रों पर जेनेरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा सभी मतदान केंद्रों पर रोशनी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पेट्रोमैक्स की व्यवस्था करने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया. इसके अलावा सीसीए के तहत पारित आदेश का अनुपालन व धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई जारी रखने का निर्देश सभी एसडीएम को दिया गया. डीएम ने निर्वाचन कार्य हेतु गठित विभिन्न कोषांग के पदाधिकारियों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया. विशेष रूप से प्रशिक्षण, सामग्री एवं वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को चौकसी बरतने को कहा गया. पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्वाचन कार्य पूर्ण होने तक विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने पदाधिकारियों को छोटी-छोटी घटनाओं पर भी त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया. श्री तिवारी ने रात्रि गश्ती में तेजी लाने पर जोर दिया. साथ ही वीआइपी की सुरक्षा हेतु निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, उपविकास आयुक्त राम शंकर, अपर समाहर्ता रवींद्र कुमार सहित सभी एसडीएम, एसडीपीओ, कोषांग के नोडल पदाधिकारी, बीडीओ, थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे. फोटो: 26 पूर्णिया 1परिचय: बैठक में उपस्थित डीएम, एसपी एवं अन्य पदाधिकारी
BREAKING NEWS
प्रकाश के लिए सभी बूथ पर पेट्रोमैक्स की व्यवस्था सुनश्चिति करें : डीएम
प्रकाश के लिए सभी बूथ पर पेट्रोमैक्स की व्यवस्था सुनिश्चित करें : डीएम पूर्णिया. विधानसभा निर्वाचन को लेकर समाहरणालय के सभागार में रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी बाला मुरूगन डी तथा पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान निर्वाचन संबंधी कार्य की जानकारी ली गयी. साथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement