10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल व्यवसायी के अपहृत पुत्र बरामद

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय पुलिस ने 36 घंटे के अंदर फल व्यवसायी अब्दुल रज्जाक के 20 वर्षीय पुत्र शोएब अख्तर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता हासिल कर ली है. पुलिस ने अपहृत युवक के साथ-साथ अपहरणकर्ताओं के द्वारा फिरौती के रूप में ली गयी पांच लाख की राशि भी बरामद करने […]

बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय पुलिस ने 36 घंटे के अंदर फल व्यवसायी अब्दुल रज्जाक के 20 वर्षीय पुत्र शोएब अख्तर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराने में सफलता हासिल कर ली है. पुलिस ने अपहृत युवक के साथ-साथ अपहरणकर्ताओं के द्वारा फिरौती के रूप में ली गयी पांच लाख की राशि भी बरामद करने में सफलता पायी है.

घटना का खुलासा करते हुए आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि लाखो स्थित फल व्यवसायी अब्दुल रज्जाक के पुत्र शोएब अख्तर को बकाये राशि की वसूली कर लौटने के क्रम में अज्ञात मोटरसाइकिल से ठोकर मार कर गिराने के बाद उसे एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार व्यक्तियों के द्वारा उठा लिया गया.

इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को पीड़ित परिवार के द्वारा दी गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर वहां गिरी पड़ी बाइक को बरामद कर छानबीन की, तो पता चला कि उक्त फल व्यवसायी का पुत्र गायब है. इसके बाद उसके अपहरण की आशंका जतायी जाने लगी. इसी क्रम में अपहरणकर्ता द्वारा परिजनों के मोबाइल पर 30 लाख रुपये फिरौती की मांग की जाने लगी.

अपराधियों ने पीड़ित परिवार को फोन पर यहां तक कह दिया कि अगर फिरौती की रकम नहीं पहुंचायी गयी, तो शोएब को जान से मार दिया जायेगा. एसपी ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के द्वारा फिरौती की राशि मांगे जाने के बाद छापेमारी के लिए पुलिस की एक टीम गठित की गयी. उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में बेगूसराय एवं निकटवर्ती जिलों में चिह्नित ठिकानों पर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं अपहृत की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जाने लगी.

इसी क्रम में सूचना मिली कि अपहरणकर्ता के द्वारा फिरौती की रकम बेगूसराय के जीडी कॉलेज के बजरंग चौक पर विश्वकर्मा मंदिर के पास पहुंचाने की बात कही जा रही है. इस सूचना पर छापेमारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त रूप से उक्त स्थान की घेराबंदी की गयी. इसी बीच अपहृत के परिजनों के द्वारा अपहरणकर्ताओं को फिरौती की रकम के रूप में पांच लाख रुपया दे दिया गया. एसपी ने बताया कि उक्त फिरौती की रकम को लेकर जैसे ही अपहरणकर्ता भागने लगा कि पूर्व से आस-पास में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा अपराधियों को दबोच लिया गया.

इस दौरान पुलिस ने फिरौती के रूप में लिये गये पांच लाख रुपये को भी बरामद कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपहरणकर्ताओं में बछवाड़ा थाने के चमथा निवासी बैंककर्मी उमेश सिंह के पुत्र केशव कुमार उर्फ अभिषेक, रतनपुर थाने के अरविंद सिंह के पुत्र अमित कुमार उर्फ बगूलवा को दो लोडेड पिस्तौल, छह कारतूस, घटना में प्रयुक्त एफ जेड बाइक एवं मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि दोनों की निशानदेही के आधार पर फल व्यवसायी के अपहृत पुत्र शोएब अख्तर को अपहरणकर्ता नगर थाने के मारवाड़ी मोहल्ला निवासी दिनेश मिश्रा उर्फ दिवाली के पुत्र अवनीश कुमार एवं नगर थाना क्षेत्र के हर्रख निवासी मो मुश्ताक के पुत्र मो अमजद जो इस घटना में लाइनर का काम किया था को घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ सकुशल बरामद किया गया. एसपी ने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. इस छापेमारी दल में सदर डीएसपी राजेश कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी अजित कुमार, बलिया इंसपेक्टर सह थानाध्यक्ष मो इस्लाम, पुलिस अवर निरीक्षक राघवेंद्र कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें