8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर दिखा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम

रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर दिखा सुरक्षा का पुख्ता इंतजामबक्सर. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात की गयी थी. जहां हर आने जानेवालों का मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी. वहीं, बस […]

रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर दिखा सुरक्षा का पुख्ता इंतजामबक्सर. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर स्थानीय रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात की गयी थी. जहां हर आने जानेवालों का मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही थी. वहीं, बस स्टैंड पर प्रतिनियुक्त केंद्रीय बल की तैनाती की गयी थी. स्टैंड पर वाहन का आवागमन पूरी तरह ठप की गयी थी. बस स्टैंड सुनसान था. रेलवे स्टेशन के बाहरी परिसर पर भारी पुलिस बल की तैनात थी. जीआरपी थानाध्यक्ष योगेंद्र कुमार ने बताया कि सुरक्षा के लिए 30 पोस्ट बनाये गये थे, जिसमें कुल 150 पुलिस के जवान तैनात थे. इटाढ़ी गुमटी पर अर्धसैनिक बल की तैनाती थी. सुरक्षा की मॉनिटरिंग के लिए दानापुर डीएसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर, सार्जेंट मेजर समेत स्थानीय रेल पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें