किया रोड शो, वोट करने का आह्वानसराहनीय. डीएम के अगुआई में हजारों की संख्या में पदाधिकारियों व कर्मियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली देर से पहुुंचे आयोग के द्वारा नियुक्त स्टेट आइकॉन वोट करने के लिए प्रेरित करनेवाले नारों से गूंज उठा शहरनोट: फोटो नंबर 26 सी.एच.पी 1,2,3 है कैप्सन होगा- रैली में शामिल महिलाएं, रोड शो करते डीएम दीपक आनंद व समाहरणालय परिसर में मतदान के लिए डीएम के नेतृत्व में शपथ लेते लोग संवाददाता, छपरा (सदर)आगामी 28 अक्तूबर को होनेवाले बिहार विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपक आनंद की अगुआइ में रोड शो का आयोजन किया गया. प्रात: 6:40 बजे विभिन्न सरकारी विभागों के कार्यालयों में काम करनेवाली महिलाओं एवं पुलिसकर्मियों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. हालांकि इस कार्यक्रम में चुनाव आयोग द्वारा मनोनीत स्टेट आइकॉन शशि सुमन को भाग लेना था. परंतु, उनके कार्यक्रम में समय पर नहीं पहुंचने के कारण जिला निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद ने खुद रैली का नेतृत्व किया. समाहरणालय परिसर से निकली जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने के साथ-साथ डीएम ने खुद इसका नेतृत्व किया. यह रैली शहर के नगरपालिका चौक, मौना चौक, कटहरीबाग रोड, साहेबगंज चौक होती हुई टाउन थाना चौक के पास समाप्त हुई. इस कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डीएम श्री आनंद द्वारा पूरे कार्यक्रम के दौरान अभियान की अगुआइ की गयी. इस कार्यक्रम में शामिल बाल विकास परियोजना की सैकड़ों सहायिकाएं, सेविकाएं, जीविका, स्वास्थ्य विभाग की महिला व पुरुष कर्मियों की भीड़ के कारण शहर के विभिन्न मार्गों में आकर्षक दृष्य देखने के लिए आम जन सड़कों के किनारे व घरों की छत पर खड़ा होकर रैली का अवलोकन कर रहे थे. वहीं, मतदान के प्रति किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम को लेकर चर्चा करते देखे गये. मतदाता जागरूकता में शामिल महिलाएं डीएम के द्वारा लगाये जानेवाले नारों यथा पहले मतदान, फिर जलपान, लोकतंत्र हमसे, वोट करेें गर्व से आदि नारों से मतदाताओं को जागरूक करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है. इस कार्यक्रम में डीडीसी रविकांत तिवारी, डीपीओ आइसीडीएस प्रभात कुमार सिंह, डीटीओ श्याम किशोर सिन्हा, सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक पिंकी कुमारी, डीपीआरओ बीके शुक्ला, शिक्षा विभाग के डीपीओ अजीत कुमार सिंह, डीडब्ल्यूओ कृष्णा राम आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी. मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत ही कम-से-कम 8-10 की संख्या में मतदाता जागरूकता रथ भी चल रहे थे, जो इस मतदाता जागरूकता अभियान की शोभा बढ़ा रहे थे.
किया रोड शो, वोट करने का आह्वान
किया रोड शो, वोट करने का आह्वानसराहनीय. डीएम के अगुआई में हजारों की संख्या में पदाधिकारियों व कर्मियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली देर से पहुुंचे आयोग के द्वारा नियुक्त स्टेट आइकॉन वोट करने के लिए प्रेरित करनेवाले नारों से गूंज उठा शहरनोट: फोटो नंबर 26 सी.एच.पी 1,2,3 है कैप्सन होगा- रैली में शामिल महिलाएं, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement