पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के शेष बचे तीन चरणों के लिए एनडीए और महागंठबंधन ने एड़ी चोटी का जोर लगाया है. दोनों गठबंधनों के महत्वपूर्ण नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए सोमवार को ट्वीट किया है. लालू प्रसाद ने कहा है कि नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के पद की गरिमा का ख्याला रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने किसी की बहन, बेटी के लिए सेट करने जैसे बाजारू, अभद्र एवं अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर महिलाओं व नारी शक्ति को अपमानित किया है.
मोदी जी ने किसी की बहन,बेटी के लिए "सेट" करने जैसे बाज़ारू,अभद्र एवं अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर महिलाओं व नारी शक्ति को अपमानित किया है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 26, 2015
एक महिला किसी की माँ, बेटी, बहू,पत्नी व घर की लक्ष्मी होती है. महिला शक्ति को अपमानित करना बंद करो. मोदी, पद की गरिमा का ध्यान रखो
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 26, 2015
गौर हो कि रविवार को पटना के नौबतपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के दौरान लालू प्रसाद यादव अपनी बेटी को राजनीति में सेट नहीं सके और अब वे अपने दोनों बेटों को सेट करने के चक्कर में पूरे बिहार को अपसेट कर रहे हैं. पीएम मोदी के इस बयान पर राजद सुप्रीमो लालू यादव ने आज निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि एक महिला किसी की मां, बेटी, बहू, पत्नी व घर की लक्ष्मी होती है. पीएम मोदी को पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए महिला शक्ति को अपमानित करना बंद करना चाहिए. इसके साथ ही लालू यादव ने कहा कि पिछड़ों, दलितों की अभूतपूर्व गोलबंदी से हताश, निराश मोदी हार की बौखलाट में सारा संतुलन खोकर अनाप-सनाप बके जा रहे है.
पिछडो, दलितों की अभूतपूर्व गोलबंदी से हताश, निराश मोदी हार की बौखलाट में सारा संतुलन खोकर अनाप-सनाप बके जा रहे है.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 26, 2015