17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारे इशारे पर इंटरपोल ने छोटा राजन को गिरफ्तार किया : CBI

नयी दिल्‍ली : अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन को इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार कर लिया गया है. समाचार एजेंसी एएफपी ने दावा किया है कि ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी से इंडोनेशिया के बाली आने क्रम में बाली पुलिस ने छोटा राजन को गिरफ्तार कर लिया है. एएफपी के अनुसार बाली पुलिस प्रवक्‍ता हेरी वियांतो ने बताया […]

नयी दिल्‍ली : अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन को इंडोनेशिया के बाली में गिरफ्तार कर लिया गया है. समाचार एजेंसी एएफपी ने दावा किया है कि ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी से इंडोनेशिया के बाली आने क्रम में बाली पुलिस ने छोटा राजन को गिरफ्तार कर लिया है. एएफपी के अनुसार बाली पुलिस प्रवक्‍ता हेरी वियांतो ने बताया कि यहां पहुंचते ही राजेंद्र सदाशिव निकल्‍जे उर्फ छोटा राजन को बाली एयरपोर्ट से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इधर भारत ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. सीबीआई डायरेक्‍टर अनिल सिन्‍हा ने छोटा राजन की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. सीबीआई डायरेक्‍टर ने कहा, हमारे ही कहने पर इंटरपोल ने छोटा राजन को गिरफ्तार किया.

बाली पुलिस प्रवक्‍ता ने बताया कि पिछले दो दशकों से इंटरपोल ने निकल्‍जे को भगोड़ा घोषित किया है. 1995 में निकल्‍जे के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. पिछले महीने ऑस्‍ट्रेलिया पुलिस ने इस बात की पुष्टि की थी निकल्‍जे ऑस्‍ट्रेलिया में रह रहा है. ऑस्‍ट्रेलिया पुलिस ने ही बाली पुलिस को बताया था कि निकल्‍जे सिडनी ने बाली जा रहा है और इसी सूचना पर बाली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

55 वर्षीय निकल्‍जे पहले अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाउद इब्राहिम के साथ काम करता था. बाद में दोनों में टूट हो गयी और निकल्‍जे ने अपना अलग गैंग बना लिया. इसके बाद कभी साथ काम रहे दाउद और निकल्‍जे के बीच दुश्‍मनी हो गयी. दाउद ने कई बार निकल्‍जे को मारने के लिए उसपर हमले भी करवाये. लेकिन निकल्‍जे भाग गया और ऑस्‍टेलिया में छुप गया. इसके बाद से वह छुपता फिर रहा था.

ऑस्‍ट्रेलिया फेडरल पुलिस के प्रवक्‍ता ने एएफपी से कहा कि अगर भारत कहेगा तो निकल्‍जे को भारत को सौंपा जा सकता है. मुंबई में जन्‍मे निकल्‍जे पर कई हत्‍याओं सहित कई गंभीर आरोप हैं. भारत को दाउद के साथ निकल्‍जे की भी वर्षों से तलाश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें