14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका ने वेस्टइंडीज का सूपडा साफ किया

कोलंबो : स्पिनर रंगना हेराथ और मिलिंदा सिरीवर्धना के सामने वेस्टइंडीज की टीम आज यहां ताश के पत्तों की तरह ढह गयी जिससे श्रीलंका ने दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में 72 रन से जीत दर्ज करके दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया. वेस्टइंडीज के सामने श्रीलंकाई सरजमीं पर अपनी पहली टेस्ट […]

कोलंबो : स्पिनर रंगना हेराथ और मिलिंदा सिरीवर्धना के सामने वेस्टइंडीज की टीम आज यहां ताश के पत्तों की तरह ढह गयी जिससे श्रीलंका ने दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में 72 रन से जीत दर्ज करके दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया. वेस्टइंडीज के सामने श्रीलंकाई सरजमीं पर अपनी पहली टेस्ट जीत के लिये 244 रन का लक्ष्य था. उसने मैच के तीसरे दिन एक विकेट खोकर 20 रन बनाये थे.

बारिश के कारण चौथे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी लेकिन आज आसमान साफ था और श्रीलंकाई स्पिनरों ने इसका फायदा उठाकर कैरेबियाई टीम को 171 रन पर आउट कर दिया. बायें हाथ क स्पिनर हेराथ ने फिर से वेस्टइंडीज की स्पिन गेंदबाजों को खेलने की कमजोरी का पूरा फायदा उठाया और 56 रन देकर चार विकेट लिये.

ऑलराउंडर सिरीवर्धना ने उनका पूरा साथ दिया और 25 रन देकर सात विकेट हासिल किये. सिरीवर्धना ने कम स्कोर वाले मैच में अच्छी बल्लेबाजी भी की और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया. हेराथ ने दो मैचों में 15 विकेट लिये और उन्हें मैन आफ द सीरीज चुना गया.
वेस्टइंडीज की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक 61 रन जबकि शाई होप ने 35 रन बनाये. इन दोनों ने सुबह शुरुआती 15 ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया और स्कोर 80 रन तक ले गये जिससे कैरेबियाई टीम की उम्मीदें बढ़ गयी. लेकिन इसके बाद श्रीलंकाई स्पिनर हावी हो गये और वेस्टइंडीज ने 58 रन के अंदर आठ विकेट गंवा दिये.
होप आउट होने वाले पहले बल्लेबाज थे. विकेटकीपर कुशाल परेरा ने उन्हें सिरीवर्धना की गेंद पर स्टंप आउट किया. इसके बाद विकेटों का पतझड शुरु हो गया. मर्लोन सैमुअल्स (छह) और जेरेमी ब्लैकवुड (चार) आयाराम गयाराम साबित हुए. हेराथ ने ऐसे समय में अपने एक ओवर में दिनेश रामदीन (10) और ब्रावो को पवेलियन भेजकर श्रीलंका की जीत सुनिश्चित कर दी.
ब्रावो ने अपनी पारी में 134 गेंदें खेली तथा तीन चौके और दो छक्के लगाये. कप्तान जैसन होल्डर (सात), जेरोम टेलर (एक) और देवेंद्र बिशू (शून्य) के आउट होने से स्कोर नौ विकेट पर 138 रन हो गया. इसके बाद जोमेल वारिकन (नाबाद 20) और केमार रोच (13) ने आखिरी विकेट के लिये 33 रन की साझेदारी की लेकिन इससे वे हार का अंतर ही कम कर पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें