पटना: सिने स्टार व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज बब्बर ने कहा कि एक व्यक्ति जो गुजरात से चलकर बार-बार आता है. बड़े-बड़े वादे करता है. धर्म और मजहब के नाम पर लोगों को बांटता है. लेकिन गरीब आज भी वहीं के वहीं खड़े हैं. उनकी जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया. श्री बब्बर बांकीपुर क्षेत्र के चांदपुर बेला में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार आशीष के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. परिवर्तन करने की बात कहता है. कुमार आशीष को विजयी बनाना है.
ये अगर विजयी बने, तो इन्हें मंत्री मैं बनवाउंगा. नेता संजय निरूपम ने कहा कि 25 वर्षों तक एक व्यक्ति और उनका परिवार यहां से विधायक रहे, लेकिन आज भी यहां की जनता परेशानियां सहने को मजबूर है.
नली, गली, सड़क कुछ नहीं बना. लोगों की जिंदगी में कोई बदलाव नहीं आया. कुमार आशीष आयेंगे तो यहां कि स्थिति बदल देंगे. पंजाब से आये विधायक अमरेंद्र सिंह राजा बसर ने कहा कि उन्हें 25 साल दिया एक गरीब के लड़के को 5 साल देकर देखें यह यहां बदलाव लायेगा. इस मौके पर कांग्रेस युवा मोर्चा के परमेंद्र, उपेंद्र प्रभाकर, नौशाद, धीरज, लड्डु आदि कार्यकर्ता भी मौजूद थे.