10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएमयू ट्रेन का परिचालन बंद, आक्रोश

छत्तरगाछ : अलुआबाड़ी एनजेपी रेल खंड पर दिनहट्टा से मालदा तक चलने वाली ट्रेन नंबर 75719 अप तथा 75720 डाउन डीएमयू पैसेंजर का परिचालन रेल प्रशासन द्वारा बंद कर दिये जाने से पश्चिम बंगाल स्थित चोपड़ा तथा पोठिया प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगों को सिलीगुड़ी, इस्लामपुर तथा किशनगंज आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना […]

छत्तरगाछ : अलुआबाड़ी एनजेपी रेल खंड पर दिनहट्टा से मालदा तक चलने वाली ट्रेन नंबर 75719 अप तथा 75720 डाउन डीएमयू पैसेंजर का परिचालन रेल प्रशासन द्वारा बंद कर दिये जाने से पश्चिम बंगाल स्थित चोपड़ा तथा पोठिया प्रखंड के दर्जनों गांव के लोगों को सिलीगुड़ी, इस्लामपुर तथा किशनगंज आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,

जिसे लेकर स्थानीय लोगों का रेल प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है. अब इस रूट से महज एक ही पैसेंजर ट्रेन चलती है. ग्रामीण अल्प मंडल, गोपाल मंडल, सोयलन दास, स्वीटी देव नाथ, मुनी देवनाथ तथा विष्णु देवनाथ आदि ने बताया कि जहां चोपड़ा प्रखंड के मोनागच्छ, टेपागछ, अकिलगछ, तीन माइल रोड, गुआबाड़ी, बीलातीबाड़ी, पोठिया प्रखंड के ठाकुरबाड़ी, नया बस्ती, बदामगुड़ी, सोनापुर, मुराड़ीगच्छ, फकीर घुड़ा, पानबाड़ा, थाागछ तथा काटकुआ आदि दर्जनों गांव के लोगों को सिलीगुड़ी, इस्लामपुर के अलावा जिला मुख्यालय जाने में काफी सहुलियत होती थी. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि डीएमयू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पुन: चालू कराने के लिए बीते एक अक्तूबर को डीआरएम कटिहार को एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन भी सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें