पटेढ़ी बेलसर/महनार : जिस दिन मेरी सरकार बनेगी, गरीब-अमीर सभी के बच्चे एक ही विद्यालय में पढ़ेंगे. 14 वर्ष का बच्चा मजदूरी नहीं करेगा. उक्त बातें जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के संरक्षक एवं सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ग्रामोदय उच्च विद्यालय फतहपुर अफजलपुर मैदान में वैशाली विधान सभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी महताब अहमद खान के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए जनता से कहीं.
उन्होंने कहा कि बिहार में विकास का ढोल पीटनेवाले लोग बतायें कि एक भी गरीब महादलित की बेटी बीए-एमए तक क्यों नहीं पहुंच पाती. जब बिहार की 10 करोड़ आबादी में चार लाख परिवार भूमिहीन, 70 लाख लोग भूखा रहते हैं, तो फिर मोदी-लालू-नीतीश जिंदाबाद क्यों? श्री यादव ने कहा कि अगर मेरी सरकार बनी तो गरीबों को एक जर्सी गाय और एक आरओ फिल्टर फ्री में दिया जायेगा. प्रत्येक पंचायत में ब्लड जांच केंद्र खोला जायेगा. दो एकड़ वाले किसानों को मुफ्त में बीज, खाद, पानी उपलब्ध करायेंगे. सांसद पप्पू यादव ने महनार के लावापुर हाइ स्कूल मैदान में भी सभा को संबोधित किया.