विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या- ससुराल से आधा किलोमीटर दूर कुंआ से शव बरामद- पति, ससुर, सास समेत पांच नामजद, बहनोई गिरफ्तारफोटो 25 बीएएन 60 कुंआ में तैरता शव और 61 घटनास्थल पर जमा भीड़, 62, 63प्रतिनिधि, कटोरियामनिया गांव में दहेजलोभी ससुरालवालों ने सिर्फ एक मोटरसाइकिल की खातिर विवाहिता प्रतिमा देवी (23) की पीट-पीट कर हत्या कर दी. मृतका का शव ससुराल से करीब आधा किलोमीटर दूर पूरब-दक्षिण दिशा में ढिबिया बांध के बगल स्थित कुंआ से क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा. मृतका के पिता राजेश्वर यादव ग्राम विशनपुर थाना बौंसी (बांका) के बयान पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. नामजद अभियुक्तों में पति सुनील यादव, ससुर हरि मडर, सास, बहनोई सुरेंद्र यादव ग्राम चैतावरण (बौंसी) और ननद पुसिया देवी ग्राम पहाड़पुर (कटोरिया) शामिल हैं. थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के नामजद अभियुक्त सह मृतका के बहनोई सुरेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है. कांड के शेष अभियुक्त घर छोड कर फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी अभियान चला रही है. दर्ज प्राथमिकी में पिता राजेश्वर यादव ने बताया है कि उसकी बड़ी पुत्री प्रतिमा देवी की शादी चार वर्ष पूर्व मनिया गांव निवासी सुनील यादव के साथ हुई थी. शादी के एक वर्ष बाद से ही दहेज में मोटरसाइकिल की मांग करते हुए उसे ससुराल में प्रताडि़त किया जाने लगा. करीब एक साल पहले मारपीट कर उसका सिर भी फोड़ दिया गया था, लेकिन प्रतिमा बरदाश्त कर रह गयी थी. विगत तीन माह पूर्व भी ससुराल वालों ने प्रतिमा के साथ मारपीट व गाली-गलौज किया था. गत 22 अक्तूबर को मायकेवालों को सूचना मिली कि प्रतिमा के साथ फिर मारपीट की गयी है. पिता राजेश्वर यादव अपने चचेरा भाई रंधीर कुमार के साथ मनिया गांव पहुंचे. प्रतिमा ससुराल में नहीं थी. पूछने पर परिवार वालों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. घर के भीतर घुसने तक नहीं दिया. इससे प्रतिमा की हत्या कर दिये जाने की आशंका होने लगी. 25 अक्तूबर को ग्रामीणों की सूचना पर कुंआ में प्रतिमा का शव तैरता हुआ देखा गया. थानाध्यक्ष प्रवेश कुमार भारती ने कहा कि कांड के सभी अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार कर बांका जेल भेजा जायेगा.
BREAKING NEWS
विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या
विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या- ससुराल से आधा किलोमीटर दूर कुंआ से शव बरामद- पति, ससुर, सास समेत पांच नामजद, बहनोई गिरफ्तारफोटो 25 बीएएन 60 कुंआ में तैरता शव और 61 घटनास्थल पर जमा भीड़, 62, 63प्रतिनिधि, कटोरियामनिया गांव में दहेजलोभी ससुरालवालों ने सिर्फ एक मोटरसाइकिल की खातिर विवाहिता प्रतिमा देवी (23) की पीट-पीट कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement