नालंदा / पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले अपने प्रत्याशियों का मनोबल ऊंचा करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को नालंदा के इस्लामपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया.
सीएम अखिलेश यादव ने लोगों से कहा कि यदि बिहार में यूपी की तरह उनकी पार्टी की सरकार बनेगी तो बिहार खुशहाल होगा. इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव देश के भविष्य को दिशा देगा. नालंदा पहुंचे अखिलेश ने बिहार में गरीबों और किसानों के कल्याण की बात भी कही. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो उनकी सरकार ने काम किया है वह आजतक इतने कम समय में दूसरे प्रदेशों में नहीं हुआ है.
साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को सोच-समझकर वोट करना चाहिए. लोगों को सामाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को विजयी बनाना चाहिए. अखिलेश यादव ने सपा सरकार द्वारा यूपी में लागू की गई योजनाओं का भी जिक्र किया और बताया कि वहां कैसे बच्चों और बच्चियों को साइकिल और लैपटॉप दिए गए हैं. अखिलेश ने बिहार सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यहां गरीबों को घर बनाने के लिए काफी कम पैसे मिलते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर गरीबों को यूपी की तर्ज पर मुफ्त बिजली दी जाएगी. अखिलेश यादव ने लोगों से सपा के स्थानीय प्रत्याशी धमेंद्र कुमार को विजयी बनाने की अपील की.