15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीजों का ब्लड सैंपल गायब कर देता है मेडॉल

मरीजों का ब्लड सैंपल गायब कर देता है मेडॉलसंवाददाता, रांचीरिम्स में स्थित निजी जांच एजेंसी मेडाॅल ब्लड सैंपल गायब कर देता है. मरीज के परिजन जब ब्लड रिपोर्ट लेने पहुंचते हैं, तो कर्मचारी रिपोर्ट देने की बजाय ब्लड सैंपल के गायब होने की सूचना देते है. एेसे में मरीजों का इलाज प्रभावित होता है. शनिवार […]

मरीजों का ब्लड सैंपल गायब कर देता है मेडॉलसंवाददाता, रांचीरिम्स में स्थित निजी जांच एजेंसी मेडाॅल ब्लड सैंपल गायब कर देता है. मरीज के परिजन जब ब्लड रिपोर्ट लेने पहुंचते हैं, तो कर्मचारी रिपोर्ट देने की बजाय ब्लड सैंपल के गायब होने की सूचना देते है. एेसे में मरीजों का इलाज प्रभावित होता है. शनिवार व रविवार को दो ऐसे मामले सामने आये, जब मरीज के परिजनों को ब्लड सैंपल गायब होने की सूचना दी गयी. मरीज के परिजन रिपोर्ट नहीं मिलने पर बाहर के निजी पैथोलॉजी में जांच कराने को विवश हुए.24 घंटे बाद ब्लड सैंपल लेने पहुंचे कर्मी मेडॉल के कर्मचारी मरीजों का ब्लड सैंपल सूचना के 24 घंटे बाद लेने पहुंचते हैं. डेंगू वार्ड में भरती एक मरीज का ब्लड सैंपल लेने मेडाॅल का कर्मचारी सूचना देने के एक दिन बाद पहुंचा. मरीज का प्लेटलेट्स बहुत कम था. चिकित्सक ने तत्काल प्लेटलेट्स की जांच कराने की सलाह दी थी. परिजन ने मेडॉल में ब्लड सैंपल लेने की सूचना दी, लेकिन कर्मचारी अगले दिन ब्लड सैंपल लेने पहुंचा. परिजन द्वारा तब तक निजी एजेंसी में जांच करा लिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें