9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौबतपुर : विपक्ष जितना कीचड़ उछालेगा, उतना ही कमल खिलेगा

नौबतपुर : विपक्ष जितना कीचड़ उछालेगा, उतना ही कमल खिलेगासंवाददाता, पटनाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नौबतपुर की चुनाव सभा में आरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि इस मसले पर उनकी सोच लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की सोच से अलग नहीं है. उन्होंने अपने संबोधन में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर जोरदार […]

नौबतपुर : विपक्ष जितना कीचड़ उछालेगा, उतना ही कमल खिलेगासंवाददाता, पटनाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नौबतपुर की चुनाव सभा में आरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि इस मसले पर उनकी सोच लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की सोच से अलग नहीं है. उन्होंने अपने संबोधन में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर जोरदार हमला किया. प्रधानमंत्री ने छह सूत्री विकास का फार्मूला दिया, जिसमें तीन बिहार के लिए बिजली, पानी और सड़क तथा तीन परिवार के लिए-पढाई, कमाई और दवाई. प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार के लोग इस बार दो-दो दिवाली मनायेंगे. उन्हाेंने भाजपा और एनडीए के उम्मीदवारों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि आठ नवंबर को जब बिहार चुनाव के नतीजे आयेंगे तो अकेला बिहार दिवाली नहीं मनायेगा. बल्कि, पूरे देश में दिवाली मनायी जायेगी. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन पराजय के कगार पर खड़ा है. अब चुनाव उनके हाथ से निकल गया है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने उनकी विदाई तय कर दी है. पहले दो दौर के चुनावी रूझान ने उनकी विदाई सभा का आयोजन कर दिया है. इसके कारण महागंठबंधन के नेता अपना आपा और संतुलन खोने लगे हैं. उन्होंने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पर चुनाव की गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग अनाप शनाप बातों पर जनता का मनोरंजन कर रहे हैं और अपने विरोधियों पर कीचड़ उछाल रहे हैं. उन्होंने उपस्थित भीड़ से पूछा कि 2019 की लोकसभा चुनाव में मुझे अपनी सरकार के पांच साल का हिसाब-किताब देना चाहिए या नहीं. भीड़ ने जब हां कहा तो प्रधानमंत्री ने कहा दो महीने से चुनाव सभा चल रही है और नीतीश कुमार हिसाब-किताब नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बड़े भाई और छोटे भाई ने पचीस साल सरकार चलायी है. लेकिन सरकार के कामकाज का हिसाब-किताब नहीं दे रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि दोनों भाईयों को राज्य की जनता से बताना चाहिए कि पचीस सालों में कितने इंजीनियरिंग कालेज खोले गये और कितनी सीटें बढी. प्रधानमंत्री ने कहा कि सुबह और शाम दोनों भाईयों की दिनचर्या मुझे गाली देने की रही है. कभी मोदी को इधर से मारो तो कभी उधर से. कभी दिल्ली से तो कभी कहीं और से. उन्होंने कहा कि विपक्ष जितना भाजपा पर कीचड़ उछालेगा उतना ही अधिक कमल खिलता जायेगा. नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब वह राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ कुछ नहीं बोलेंगे. उन्होंनें चुटकी लेते हुए कारण बताया कि नीतीश कुमार के द्वारा लालू प्रसाद को लिखा गया प्रेम पत्र मैने पढ ली है. उन्होंने कहा कि मैं लालू के भक्तों से पूछना चाहता हूं कि जब नीतीश कुमार की लालू के नाम भयंकर गालियों वाली चिट्ठी से उनका खून क्यों नहीं खौलता. प्रधानमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद की मजबूरी तो वह जानते हैं. लोकसभा चुनाव में वह अपनी बेटी को सेट करना चाहते थे, नहीं कर पाये. इस बार दोनों बेटों को सेट करना चाहते हैं. सच्चाई तो यह है कि बेटों को सेट करने की चक्कर में बिहार को अपसेट कर रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि उन्होंने तो कांग्रेस के कारणजय प्रकाश नारायण को भी भूल गये. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का नाम लेते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि जेपी के लिए उन्होंने कांग्रेस को लात मार दी. दूसरे उदाहरण नीतीश कुमार हैं, जिन्होंने कांग्रेस के लिए जेपी को छोड़ दिया. नौबतपुर की चुनाव सभा में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, नंदकिशोर यादव, नितिन नवीन, अरुण कुमार सिन्हा, विक्रम के भाजपा उम्मीदवार अनिल कुमार, पालीगंज के रामजन्म शर्मा, फतुहा के सत्येंद्र कुमार, मसौढी की नूतन पासवान आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें