11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी धर्म इंसानियत का पाठ पढ़ाता है : आशीष

सभी धर्म इंसानियत का पाठ पढ़ाता है : आशीषगोपालपुर में मुहर्रम मिलन समारोह का आयोजन25जीडब्ल्यूपीएच13- मुहर्रम मिलन समारोह में उपस्थित अतिथिमझिआंव (गढ़वा). मझिआंव प्रखंड के गोपालपुर बाजार में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा समाजसेवी आशीष कुमार दुबे उर्फ चिंटू दुबे द्वारा रविवार को मुहर्रम मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह […]

सभी धर्म इंसानियत का पाठ पढ़ाता है : आशीषगोपालपुर में मुहर्रम मिलन समारोह का आयोजन25जीडब्ल्यूपीएच13- मुहर्रम मिलन समारोह में उपस्थित अतिथिमझिआंव (गढ़वा). मझिआंव प्रखंड के गोपालपुर बाजार में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा समाजसेवी आशीष कुमार दुबे उर्फ चिंटू दुबे द्वारा रविवार को मुहर्रम मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में हिंदू एवं मुस्लिम दोनो ही समुदाय के लोग शामिल हुए. इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों को चिंटू दुबे द्वारा पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए चिंटू दुबे ने कहा कि उनके क्षेत्र में हिंदू व मुसलिम दोनों समुदाय के लोगों को एक-दूसरे का पर्व मिल कर मनाने का मिसाल है. यहां किसी भी समुदाय के पर्व में किसी प्रशासन के सहयोग की जरूरत नहीं पड़ती है. उन्होंने कहा कि दोनों ही धर्म मानवता व इंसानियत का पाठ पढ़ाता है. जिन्हें सम्मानित किया गया, उनमें मुखिया इंदल सिंह, शेख जमील, जगनारायण दुबे, सत्यनारायण दुबे, आले रसूल खां, बदरू खान, समदुल्ला खान, अहमद खान, कलामुद्दीन खान, मुख्तार खान, सेवक रजवार, प्रदीप दुबे, अंतू प्रजापति, प्रभु ठाकुर, कलाम खान, राजन दुबे, हृदया दुबे, विश्वजीत दुबे आदि शामिल हैं. समारोह में गोपालपुर के अलावा आछोडीह, सोनपुरवा, बोदरा, कामत, मझिगावां आदि गावों के लोग पहुंचे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें