17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : तीन प्रखंडों में नामांकन आज से

पंचायत चुनाव : तीन प्रखंडों में नामांकन आज से – 22 नवंबर को प्रथम, 28 नवंबर को द्वितीय, 5 दिसंबर को तृतीय अौर 12 दिसंबर को चतुर्थ चरण के मतदान – सभी चरण की मतगणना 19 दिसंबर को————————–पूर्वी सिंहभूम में पंचायत चुनाव कुल पंचायत (मुखिया)- 231पंचायत समिति सदस्य-275जिला परिषद् सदस्य- 27वार्ड मेंबर- 2748कुल वोटर- 9,74,621पुरुष […]

पंचायत चुनाव : तीन प्रखंडों में नामांकन आज से – 22 नवंबर को प्रथम, 28 नवंबर को द्वितीय, 5 दिसंबर को तृतीय अौर 12 दिसंबर को चतुर्थ चरण के मतदान – सभी चरण की मतगणना 19 दिसंबर को————————–पूर्वी सिंहभूम में पंचायत चुनाव कुल पंचायत (मुखिया)- 231पंचायत समिति सदस्य-275जिला परिषद् सदस्य- 27वार्ड मेंबर- 2748कुल वोटर- 9,74,621पुरुष वोटर- 4,91,253महिला वोटर- 4,83,368कुल मतदान केंद्र- 2748कुल भवन- 1079चलंत मतदान केंद्र-13कर्मचारियों की आवश्यकता- 11,542स्ट्रांग रूम अौर मतगणना हॉल-4———————-वरीय संवाददाता, जमशेदपुरपूर्वी सिंहभूम में चार चरणों में संपन्न होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जायेगी. प्रथम चरण में जिले के तीन प्रखंड डुमरिया, मुसाबनी अौर गुड़ाबांधा के लिए सोमवार से नामांकन शुरू होगा, जो 30 अक्तूबर तक चलेगा. जिले में पंचायत चुनाव की अधिसूचना 23 अक्तूबर को जारी की गयी थी. इसके साथ ही नामांकन पत्र की बिक्री शुरू हो गयी है. मुहर्रम अौर रविवारीय की छुट्टी के कारण दो दिन नामांकन नहीं हुआ. दोनों अनुमंडल के लिए दो-दो अॉब्जर्वर राज्य निर्वाचन आयोग ने जिले में पंचायत चुनाव कराने के लिए अॉब्जर्वर तय कर दिये हैं. घाटशिला अौर धालभूम अनुमंडल में एक-एक सामान्य अौर व्यय प्रेक्षक तय किये गये हैं. उद्योग विभाग के संयुक्त निदेशक रामाकांत सिंह को धालभूम अनुमंडल तथा प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार के सचिव अनिरूद्ध कुमार सिन्हा को घाटशिला का सामान्य प्रेक्षक तथा वैट अंकेक्षण धनबाद-संताल परगना प्रमंडल राम सेवक राणा को धालभूम तथा नागरीय अंचल जमशेदपुर के विलियम कुजूर को घाटशिला का व्यय प्रेक्षक बनाया गया है. घाटशिला अनुमंडल में पहले नामांकन अौर चुनाव होने के कारण सामान्य प्रेक्षक के 30 अक्तूबर तक आने की उम्मीद है. ———————जिले में किस प्रखंड में कब चुनावचरण- प्रखंड- मतदान केंद्र की संख्याप्रथम-मुसाबनी- 210प्रथम- डुमरिया-124प्रथम-गुड़ाबांधा-56द्वितीय- चाकुलिया- 218द्वितीय- बहरागोड़ा-306द्वितीय- धालभूमगढ़- 124तृतीय-बोड़ाम- 139तृतीय- पटमदा- 167तृतीय- घाटशिला-262चतुर्थ- जमशेदपुर- 711चतुर्थ- पोटका- 401——————चरणवार नामांकन से मतदान कार्यक्रमप्रथम चरण सूचना का प्रकाशन – 23 अक्तूबरनामांकन की अंतिम तिथि- 30 अक्तूबर तकस्क्रूटनी- 31 अक्तूबर से 2 नवंबर (दिन के 11 से 3 बजे तक)नाम वापस लेने की तारीख-31 अक्तूबर से 4 नवंबर तकचुनाव चिह्न आवंटन- 5 नवंबरमतदान- 22 नवंबर———————-द्वितीय चरण सूचना का प्रकाशन – 29 अक्तूबरनामांकन की अंतिम तिथि- 5 नवंबरस्क्रूटनी- 6 से 9 नवंबर नाम वापस लेने की तारीख-10 से 12 नवंबर चुनाव चिह्न आवंटन- 14 नवंबरमतदान- 28 नवंबर——————तृतीय चरण सूचना का प्रकाशन – 5 नवंबर नामांकन की अंतिम तिथि- 12 नवंबरस्क्रूटनी- 14 से 16 नवंबर नाम वापस लेने की तारीख-18 एवं 19 नवंबर चुनाव चिह्न आवंटन- 20 नवंबर मतदान- 5 दिसंबर———————चतुर्थ चरण सूचना का प्रकाशन – 12 नवंबरनामांकन की अंतिम तिथि- 20 नवंबरस्क्रूटनी- 21 से 23 नवंबर नाम वापस लेने की तारीख-24 से 26 नवंबर चुनाव चिह्न आवंटन- 27 नवंबर मतदान- 12 दिसंबर———————–प्रखंडवार पंचायत सीट अौर वोटरों की संख्या प्रखंड-जिप सीट- पंचायत समिति सीट-मुखिया- वार्ड- कुल वोटरबोड़ाम- 1-14- 12- 139-47784पटमदा- 2-17-15-167-59120जमशेदपुर- 7-71-55-711-244229पोटका-4- 40-34-401-140203घाटशिला- 3-26-22-262-98036मुसाबनी- 2-21- 19-210-79003डुमरिया-1-12- 10- 124-42909गुड़ाबांधा- 1-9-8-86-29956धालभूमगढ़- 1-12-11-124-44381चाकुलिया- 2-22-19-218-78342बहरागोड़ा- 3-31- 26-306-110658कुल- 27- 275- 231- 2748-974621——————-231 में से 118 महिलाएं होंगी मुखियाजिले के कुल 231 पंचायत (मुखिया) में से 118 सीट महिला के लिए आरक्षित की गयी है. पंचायत की 231 में से 230 सीट एसटी के लिए आरक्षित है, सिर्फ 22 पश्चिम हल्दीपोखर सीट में एसटी की आबादी नहीं होने के कारण उसे अनारक्षित किया गया है. —————-प्रखंडवार पंचायत व आरक्षण की स्थितिप्रखंड- पंचायत समिति- पंचायतों की संख्या- महिला- अन्यबोड़ाम-14- 12- 6-6पटमदा- 17- 15- 8-7जमशेदपुर- 71-55-28-27पोटका- 40-34-17-17घाटशिला-26-22-11-11मुसाबनी-21-19-10-09डुमरिया- 12-10- 5-5गुड़ाबांधा- 9-8-4-4धालभूमगढ़-12-11- 6-5चाकुलिया-22-19- 10-9बहरागोड़ा- 31- 26-13-13कुल- 275-231-118-113————————-प्रखंडवार वार्डों की संख्याप्रखंड- वार्ड की संख्याबोड़ाम- 139पटमदा- 167जमशेदपुर- 711पोटका-401घाटशिला- 265मुसाबनी-210डुमरिया- 124गुड़ाबांधा-86धालभूूमगढ़-124चाकुलिया- 218बहरागोड़ा-306कुल- 2748——————किस पद अौर किस प्रखंड के कौन निर्वाची पदाधिकारीजिला परिषद के निर्वाची पदाधिकारी प्रखंड- निर्वाची पदाधिकारीबोड़ाम, पटमदा, पोटका- विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी बिंदेश्वरी ततमाजमशेदपुर- एडीसी सुनील कुमारघाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांधा- एडीएम बाल किशुन मुंडाधालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा- आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत——————-पंचायत समिति सदस्यप्रखंड- निर्वाची पदाधिकारीबोड़ाम, पटमदा, पोटका- डीसीएलआर मनोज कुमार रंजनजमशेदपुर- धालभूम के एसडीअो आलोक कुमारघाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांधा- डीटीअो संजय पीएम कुजूरधालभूमगढ़, चाकुलिया, बहरागोड़ा – घाटशिला के एसडीअो डॉ भुवनेश प्रताप सिंह—————मुखिया व वार्ड मेंबर के निर्वाची पदाधिकारीप्रखंड- मुखिया के निवार्ची पदाधिकारी- वार्ड मेंबर के निर्वाची पदाधिकारीबोड़ाम-कार्य. दंडा. यस्मिता सिंह- बीडीअो बोड़ाम सुनील प्रजापतिपटमदा- सीअो पटमदा निवेदिता नियति- बीडीअो पटमदा सचिदानंद महतोजमशेदपुर- सीअो जमशेदपुर मनोज कुमार- बीडीअो पारूल सिंहपोटका- सीअो संजय पांडेय- कार्य. दंडा. राजश्री बाखलाघाटशिला- सीअो सत्यवीर रजक- कार्य. दंडा. अनिता केरकेट्टामुसाबनी- सीअो विशाल दीप खलको- बीडीअो मो मोजाहिद डुमरिया- सीअो महेश्वर महतो- बीडीअो मृत्युंजय कुमारगुड़ाबांधा- कार्य.दंडा. देवेंद्र कुमार दास- बीडीअो अशोक कुमारधालभूमगढ़- सीअो हरीश चंद्र मुंडा- बीडीअो पूनम कुजूरचाकुलिया- सीअो गणेश महतो- बीडीअो गिरिजा शंकर महतोबहरागोड़ा- सीअो जयंती देवगम- बीडीअो ज्ञान मणि एक्का————-सौ मीटर के दायरे में जा सकेंगे प्रत्याशी समेत सिर्फ तीननामांकन स्थलों की बेरिकेडिंग अौर नामांकन की वीडियो रिकार्डिंग होगी. आयोग के निर्देशानुसार नामांकन स्थल के सौ मीटर के दायरे में प्रत्याशी, एक प्रस्तावक अौर वकील (कानूनी सलाहकार) ही जा सकेंगे.जिला परिषद का नामांकन जिला मेंजिला परिषद का नामांकन जिला मुख्यालय में तय निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में होगा. पंचायत समिति सदस्य का दोनों अनुमंडल में तय निर्वाची पदाधिकारी के यहां तथा मुखिया का अंचलाधिकारी अौर वार्ड मेंबर का बीडीअो कार्यालय में नामांकन होगा. एक वोटर को मिलेंगे चार मतपत्रएक वोटर को चार अलग-अलग पदों के लिए वोट डालने का अधिकार रहेगा. जिला परिषद उम्मीदवार के लिए हल्का पीला (लाइट यलो), पंचायत समिति सदस्य के लिए हल्का हरा (लाइट ग्रीन), मुखिया के लिए हल्का गुलाबी (लाइट पिंक) अौर वार्ड मेंबर के लिए सफेद व क्रीम (व्हाइट एंड क्रीम) कलर के बैलेट पेपर होंगे.————————वोटर लिस्ट मिलेंगे एक रुपये प्रति पृष्ठ की दर सेआयोग के निर्देशानुसार उम्मीदवारों को वोटर लिस्ट एक रुपये प्रति पृष्ठ के दर से खरीदना होगा. जिसे जितने पृष्ठ के वोटर लिस्ट चाहिये, उतनी कीमत चुकानी होगी. —————–वार्ड मेंबर को स्व घोषणा पत्र अौर अन्य तीनों को देना होगा शपथ पत्रवार्ड मेंबर पद के लिए नामांकन करने वाले को परिशिष्ट 3 एवं प्रपत्र 29 में स्व घोषणा पत्र तथा जिला परिषद सदस्य, मुखिया अौर पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन करने वालों को परिशिष्ट 4 व प्रपत्र 29 में नोटरी या प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी द्वारा जारी शपथ पत्र जमा करना होगा. आरक्षित सीट के लिए चुनाव लड़ने वाले को स्व अभिप्रमाणित जाति प्रमाण पत्र जमा करना होगा. नामांकन के दौरान किसी भी कॉलम को खाली नहीं रखना होगा. ————————-प्रखंडवार स्ट्रांग रूम अौर मतगणना हॉलजमशेदपुर प्रखंड- परसुडीह कृषि बाजार समितिपोटका, पटमदा, बोड़ाम- को अॉपरेटिव कॉलेजघाटशिला, गुड़ाबांधा, मुसाबनी, डुमरिया-जेसी बोस हाई स्कूल घाटशिला चाकुलिया, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़- घाटशिला कॉलेजकिसका नामांकन शुल्क कितनावार्ड सदस्य- 100 रुपये, एससी, एसटी, अोबीसी, महिला को 50 रुपयेमुखिया व पंचायत समिति सदस्य- 250, एससी, एसटी, अोबीसी 125 रुपयेजिला परिषद सदस्य- 500 रुपये, एससी, एसटी, अोबीसी अौर महिला 250 रुपये———————-कौन कितना खर्च कर सकेंगे चुनाव प्रचार में मुखिया-60 हजार अधिकतमपंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार -50 हजार रुपये जिला परिषद सदस्य उम्मीदवार -डेढ़ लाख रुपये वार्ड मेंबर उम्मीदवार -10 हजार रुपये —————प्रत्याशी अौर प्रस्तावक को स्थानीय होना जरूरीचुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी जिस पद के लिए चुनाव लड़ेंगे, उस क्षेत्र के वोटर लिस्ट में उनका नाम होना चाहिये. वार्ड मेंबर, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया अौर जिला परिषद उम्मीदवार के लिए एक-एक प्रस्तावक रहेंगे. वहीं प्रस्तावक का नाम उसी क्षेत्र के वोटर लिस्ट में होना चाहिये. चारों पदों के उम्मीदवार अधिकतम दो सेट में नामांकन कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें