20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्ट्रीट लाइट दुरूस्त कराने की मांग

स्ट्रीट लाइट दुरूस्त कराने की मांग सहरसा सिटी. नगर परिषद मद से विभिन्न वार्डों में लगाये गये वैपर लाइन के महीनों से खराब रहने के कारण शाम होते ही मुहल्ला में अंधेरा छा जाता है. पर्व- त्योहार के मौके पर अंधेरा लोगों को नागावार गुजर रही है. लोगों ने बताया कि दशहरा व मुहर्रम के […]

स्ट्रीट लाइट दुरूस्त कराने की मांग सहरसा सिटी. नगर परिषद मद से विभिन्न वार्डों में लगाये गये वैपर लाइन के महीनों से खराब रहने के कारण शाम होते ही मुहल्ला में अंधेरा छा जाता है. पर्व- त्योहार के मौके पर अंधेरा लोगों को नागावार गुजर रही है. लोगों ने बताया कि दशहरा व मुहर्रम के मौके पर भी नप प्रशासन की नींद नहीं टूटी. लोगों ने जिला पदाधिकारी से दीपावली के पहले सभी वैपर को दुरूस्त करवाने की गुहार लगायी है. सड़क की हुई मरम्मतिसहरसा सिटी. शहर के कहरा ब्लॉक रोड से बटराहा जाने वाली सड़क के नप पोखर के पास दो भागों में बंटे सड़क को दुरूस्त कर आम लोगों के चलने लायक बना दिया गया है. मालूम हो कि सड़क के दो भागों में बंटने की खबर प्रभात खबर में प्रमुखता से प्रकाशित की गयी थी. बाइक की चोरीसहरसा सिटी. सदर थाना क्षेत्र के वीआइपी रोड स्थित डॉ एसपी झा के क्लीनिक के समीप से पिंटू झा की पल्सर बाइक चोरी हो गयी. पीडि़त ने बताया कि वह बाइक खड़ी कर क्लीनिक के अंदर अपनी दवाइ दुकान पर गया था. वापस आने पर बाइक गायब थी. पाइप बिछाने का कार्य शुरूसहरसा सिटी. अमृत जल योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 में पाइप बिछाने का कार्य शुरू हुआ. कार्य करा रहे लोगों ने बताया कि पाइप बिछाने के बाद घर – घर में लोगों को स्वच्छ जल की आपूर्ति की जाएगी. ब्रेकर से परेशानीसहरसा सिटी. शहर के कई नवनिर्मित सड़क में बड़े-बड़े ब्रेकर बना दिये जाने से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. खासकर लोगों को छोटे वाहनों के साथ ब्रेकर पार करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने जिला प्रशासन से रमेश झा रोड, बटराहा बायपास सहित अन्य सड़कों से ब्रेकर हटवाने की मांग की है. लो वोल्टेज से परेशानीसहरसा सिटी. शहर के प्रेमलता कॉलेज से पूरब लो-वोल्टेज से लोगो को काफी परेशानी हो रही हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि विद्युत तार पर बांस व अन्य पेड़ के सटने से हमेशा लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है. कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गयी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया. घर को ना छोड़े सूनासहरसा सिटी. पर्व-त्योहार के शुरू होते ही चोरों का आतंक भी शुरू हो गया है. सूना घर को देखते ही चोर उसे अपना निशाना बना रहा है. सदर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने लोगों से घर को सूना नहीं छोड़ने अन्यथा घर छोड़ने से पहले पुलिस को सूचित करन की अपील की है. वाहन चालकों में हड़कंप सहरसा सिटी. चुनाव को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वाहन चेकिंग से चालकों में हड़कंप मचा हुआ है. शाम के बाद सड़क ों पर वाहनों की रफ्तार काफी कम गयी है. खासकर चौक -चौराहो पर केंद्रीय बलों के आते ही वाहन की कमी स्पष्ट झलकती है. मतदाता परची का वितरण बनमा ईटहरी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में बीएलओ व आंगनबाड़ी केन्द्र के सहयोग से मतदाताओं के बीच मतदाता परची का वितरण किया जा रहा है. अंचलाधिकारी रणधीर प्रसाद ने बताया कि बूथ स्तर पर चयनित बीएलओ व आंगनबाड़ी केन्द्र के सहयोग से परची का वितरण कराया जा रहा है. ताकि मतदाता को पांच नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दिन कोई परेशानी नहीं हो. टिकट चेकिंग में 52 धराये सहरसा सदर. रविवार को सहरसा स्टेशन पर चलाये गये विशेष चेकिंग अभियान में 52 लोगों को बिना टिकट व बिना बुक कराये सामान ट्रेन में ले जाते पकड़ा गया. मानसी छापादल प्रभारी चीफ टीटीआई रामरतन सिंह के नेतृत्व में चले इस अभियान में बिना टिकट के 25 व बिना बुक कराये सामान ले जाने वाले 27 रेल यात्रियों से जुर्माना के तौर पर 12 हजार 575 रुपये वसूले गये. उन्होंने बताया कि ट्रेन में इन दिनों भीड़ को लेकर यह अभियान लगातार जारी रहेगा. छापेमारी में आरपीएफ तथा जीआरपी बल के जवान भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें