मुंगेर : मुंगेर शहर में जिस तरह से वाहनों कि संख्या बढ़ती जा रही है. उससे शहर में यातायात व्यवस्था पर काफी असर पर रहा है. वाहनों के पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से शहर में आम राहगीरों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बाजार में प्रत्येक चौक-चौराहों पर जिस प्रकार से वाहन खड़े किये जाते हैं उससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
पैदल चल रहे राहगीर भी जाम से खासे परेशान रहते हैं. शहर में किसी भी स्थानों पर वाहनों के पार्किंग कि सुविधा नहीं है. जिसके कारण दिन प्रतिदिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. त्योहारों के दिन में शहर की स्थिति और भी खराब हो जाती है. एक तो पार्किंग की व्यवस्था नहीं है दूसरा ठेलेवालों से सड़क पटा रहता है.
लोगों को किला के मुख्य द्वार सरदार पटेल चौक से बाटा चौक, गांधी चौक -पूरबसराय तक जाने में घंटों लग जाते हैं. शहर में जब तक पार्किंग व ट्रैफिक की सुदृढ़ व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक जाम की स्थिति से निजात पाना मुश्किल होगा.