माले प्रत्याशी ने मांगा आशीर्वादरघुनाथपुर . भाकपा माले के रघुनाथपुर प्रत्याशी अमरनाथ यादव ने रविवार को रघुनाथपुर प्रखंड के करसर, दयाछपरा, लगुसा, आदमपुर, राजपुर सहित अधा दर्जन गांवों का दौरा कर जनता से आशीर्वाद मांगा. श्री यादव ने कहा कि सामंतवादी ताकतों के खिलाफ माले ही आवाज उठा सकती है़ माले ही एक ऐसी पार्टी है, जो गरीबों, बेरोजगारों के हक की लडाई लड़ती है मौके पर शिवजी साहनी, रामसूरत शर्मा, सत्येंद्र राम, नागेंद्र राम, सुरेंद्र साह, दशरथ पटेल, नथुन पटेल, महेश गाेंड, रामदेव गोंड, हरिकृष्ण शर्मा, सुकेश राम सहित अन्य लोग मौजूद थे़दरौली विधानसभा की कमान अब मालती देवी के हाथ मेंदरौली . दरौली विधानसभा के माले प्रत्याशी सत्यदेव राम के नामांकन के दिन जेल जाने के बाद उनकी पत्नी माले नेत्री मालती देवी ने चुनाव कमान संभाली है़ इसी क्रम में मालती देवी ने रविवार को जैजोर, पडेजी, तियांय, जमालपुर, सुलतानपुर, हित आधा दर्जन गांवों का भ्रमण कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने बताया कि मेरे पति गरीबों के हक की लड़ाई में जेल गये है़ं आपके मान-सम्मान के लिए मैं कोई भी कसर नहीं छोडूंगी़ मौके पर विंदा देवी, प्रमीला देवी, सुनैना देवी, शिवकुमारी देवी, ज्योति देवी, दीनानाथ राम , मुन्ना गुप्ता, शिवजी यादव, गोरख साह, रामबचन यादव, उपेंद्र चौरसिया, भीखम राम, रामबहादुर राम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे़भाजपा प्रत्याशी पर रघुनाथपुर में मामला दर्जरघुनाथपुर . रघुनाथपुर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह व उनके भाई धनंजय सिह पर रविवार को अाचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है़ राजद के प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर यादव के आवेदन पर मजिस्ट्रेट सह सीओ बृजबिहारी कुमार स्थानीय थाने में अाचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है़ अावेदन के अनुसार आरोप है कि रघुनाथपुर बाजार स्थित राजद कार्यालय के समक्ष मिथलेश मिश्रा के आवास में किराये पर रूम लिये हैं व आवास के बाहर राजद कार्यालय के ठीक सामने अपनी प्रचार गाड़ी खड़ी करते हैं व तेज ध्वनि में लाउडस्पीकर बजाकर राजद कार्यालय में चुनावी कार्य में बाधा डाल रहे हैं. इस संबंध में भाजपप्रत्याशी मनोज सिंह का कहना है कि यह सत्ता का दुरूपयोग है़ कल आयेंगे मुख्यमंत्रीरघुनाथपुर . बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन मंगलवार को राजपुर उच्च विद्यालय के मैदान में हो रहा है़ उक्त जानकारी राजद प्रत्याशी हरिशंकर यादव के मीडिया प्रभारी ऋषि यादव ने देते हुए बताया कि श्री कुमार सुबह 10 बजे राजपुर के खेल मैदान में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे़ श्री यादव ने लोगो से राजपुर मैदान पंहुचने की अपील की है़
BREAKING NEWS
माले प्रत्याशी ने मांगा आशीर्वाद
माले प्रत्याशी ने मांगा आशीर्वादरघुनाथपुर . भाकपा माले के रघुनाथपुर प्रत्याशी अमरनाथ यादव ने रविवार को रघुनाथपुर प्रखंड के करसर, दयाछपरा, लगुसा, आदमपुर, राजपुर सहित अधा दर्जन गांवों का दौरा कर जनता से आशीर्वाद मांगा. श्री यादव ने कहा कि सामंतवादी ताकतों के खिलाफ माले ही आवाज उठा सकती है़ माले ही एक ऐसी पार्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement