Advertisement
19 घंटे हिरासत में रखने के बाद युवकों को छोड़ा
एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर की गाड़ी में कार से मारी थी टक्कर रांची. हिंदपीढ़ी पुलिस ने 19 घंटे के बाद कार सवार युवकों को कार सहित थाने से तब छोड़ा, जब एसएसपी, सिटी एसपी और कोतवाली एएसपी के पास शनिवार को मामला सामने आया. शुक्रवार की रात 9:30 बजे एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर की गाड़ी […]
एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर की गाड़ी में कार से मारी थी टक्कर
रांची. हिंदपीढ़ी पुलिस ने 19 घंटे के बाद कार सवार युवकों को कार सहित थाने से तब छोड़ा, जब एसएसपी, सिटी एसपी और कोतवाली एएसपी के पास शनिवार को मामला सामने आया. शुक्रवार की रात 9:30 बजे एडीजी मुख्यालय अजय भटनागर की गाड़ी में कार चला रहे एक युवक ने धक्का मार दिया था.
घटना के बाद कार पर सवार तीनों युवकों ने एडीजी से माफी मांग ली थी. इस वजह से एडीजी ने तीनों युवकों को छोड़ देने को कहा था, लेकिन हिंदपीढ़ी पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाना ले गयी और कार जब्त कर लिया. शनिवार को 4:30 बजे तीनों युवकों को छोड़ने के पहले पुलिस ने लिखवाया कि हमारे साथ कोई अमानवीय व्यवहार नहीं किया गया है. हिंदपीढ़ी पुलिस का कहना है कि युवक शराब के नशे में थे.
वे तेज रफ्तार से कार चला रहे थे. पुलिस युवकों के परिजनों का इंतजार कर रही थी. इस वजह से हिरासत में लिये गये युवकों को छोड़ने में देरी हुई. इधर, मामले में युवकों ने शराब पीने की बात से इनकार करते हुए बताया कि शराब की बोतल उनके कार में रखी थी, जिसे लेकर वे घर जा रहे थे, उसे भी पुलिस ने ले लिया. युवकों का यह भी कहना है कि घटना के बाद शुक्रवार की रात ही हमारे परिजन थाना पहुंचे आैर बच्चाें काे छोड़ने का अनुरोध किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement