22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूझबूझ कामयाब, नापाक इरादा नाकाम

सूझबूझ कामयाब, नापाक इरादा नाकामभागलपुर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सूझबूझ से काम लिया जाये, तो नापाक इरादे के साथ समाज को तोड़ने की कोशिश कामयाब नहीं हो सकती. शनिवार को मुहर्रम को लेकर पहलाम के लिए विभिन्न स्थानों से जुलूस निकाला गया था. इस दौरान कजरैली बाजार, शाहकुंड के राधानगर […]

सूझबूझ कामयाब, नापाक इरादा नाकामभागलपुर ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सूझबूझ से काम लिया जाये, तो नापाक इरादे के साथ समाज को तोड़ने की कोशिश कामयाब नहीं हो सकती. शनिवार को मुहर्रम को लेकर पहलाम के लिए विभिन्न स्थानों से जुलूस निकाला गया था. इस दौरान कजरैली बाजार, शाहकुंड के राधानगर गांव व खरीक में कुछ असामाजिक तत्वों ने अलग-अलग तरीकों से स्थिति को तनावपूर्ण कर दिया. कजरैली में सड़क दुर्घटना से स्थिति बिगड़ी, तो राधानगर में रास्ते के विवाद को सुलगाने की कोशिश की गयी. वहीं खरीक में एएसआइ का सिर फोड़ कर विवाद को और गहरा दिया गया, लेकिन स्थानीय प्रबुद्धजनों, सुरक्षाकर्मियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सूझबूझ से काम लिया और असामाजिक तत्वों के इरादे को नाकाम कर दिया गया. ………………..-कजरैली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम-कजरैली बाजार के पास मोटरसाइकिल-साइकिल के बीच हुई टक्कर-घायल साइकिल सवार को मोटरसाइकिल सवारों ने पीट दिया-साइकिल सवार को बचाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट-मामला बिगड़ता देख सात थानों की पुलिस पहुंची-काफी संख्या में अर्धसैनिक बलों को भी मौके पर भेजा गया-कड़ी सुरक्षा के बीच निशान को पहलाम के लिए भेजा गया-दो घंटे में स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गयाफोटो मनोज जीवरीय संवाददाता, भागलपुरएक बार फिर गंगा-जमुनी संस्कृति की जीत हुई. समाज के प्रबुद्ध लोगों और प्रशासन ने मिल कर असामाजिक तत्वों के नापाक इरादों को नाकाम कर दिया. कजरैली में मोटरसाइकिल-साइकिल दुर्घटना के बाद कुछ लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. मुहर्रम के नाम पर समाज में अशांति फैलाने की कोशिश की गयी, लेकिन वे असफल रहे. स्थानीय लोगों की समझदारी व प्रशासन की चुस्ती ने माहौल को बिगड़ने से बचा लिया.क्या है मामलाशाम के लगभग साढ़े चार बजे कजरैली बाजार के पास एक मोटरसाइकिल ने एक साइकिल को ठोक दिया. इसमें साइकिल सवार गिर पड़ा और उसको चोट आयी. मोटरसाइकिल पर तीन लड़के सवार थे. मोटरसाइकिल सवार तीनों लड़कों ने साइकिल सवार को पीटना शुरू कर दिया. साइकिलवाले को पीटते देख स्थानीय निवासी ने मोटरसाइकिल सवारों को समझाने की कोशिश की. कुछ लोग और आये उन्होंने साइकिल सवार को तीन लड़कों द्वारा पीटे जाने का विरोध किया. ऐसा होने पर तीनाें मोटरसाइकिल सवार गुस्से में यह कहते हुए निकले कि थोड़ी देर में वह बता देंगे. स्थानी लोगों ने बताया कि कुछ देर बाद लगभग डेढ़ सौ लोग वहां आये और स्थानीय निवासी सहित उनके परिजनों को पीटना शुरू कर दिया. घायल साइकिल सवार वहां से निकल गया. घायल श्याम साह को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.रोड जाम किया, तनाव बढ़ाश्याम साह को पीटने की खबर फैलते ही दूसरे पक्ष के भी काफी लोग वहां इकट्ठा हो गये. उसके बाद दोनों पक्षों के लोग एकदम आमने-सामने हो गये. एक पक्ष के लोगों ने रोड जाम कर दिया. दूसरे पक्ष की तरफ से निशान ले आया गया. देर रात पुलिस हस्तक्षेप शांतिपूर्वक पहलाम कराया गया…………………..एक छोटी सी घटना के बाद कुछ लाेग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे. उनकी कोशिश को विफल कर दिया गया. अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. घायल व्यक्ति के बयान देने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.विवेक कुमार, एसएसपी, भागलपुर………………….राधानगर में रास्ते को ले विवाद, देर रात हुआ पहलामप्रतिनिधि, शाहकुंड शाहकुंड के सजौर थाना क्षेत्र अंतर्गत राधानगर गांव में रास्ते के विवाद के कारण दो पक्षों के बीच जारी विवाद के बाद शनिवार की देर रात शांति समिति के सहयोग से निशान का पहलाम हुआ. इससे पूर्व दो पक्ष के लोगों के बीच गतिराेध कायम था. राधानगर में निशान में पहलाम में तनाव की सूचना पाकर सीओ इंद्राणी कुमारी, इंस्पेक्टर ललन शर्मा, थानाध्यक्ष मनोज सिंह, बीडीओ आनंद कुमार राव, मुखिया राजेश यादव, सजौर मुखिया अमरेंद्र झा मौके पर पहुंचे. पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि द्वारा आठ घंटे तक दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर विवाद सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों पक्ष के जिद के कारण विवाद सुलझ नहीं पाया. इस कारण लगभग आठ घंटे तक ताजिया का पहलाम नहीं हो पाया. देर रात शांति समिति के सदस्यों की पहल पर लोग माने और ताजिया का पहलाम किया गया. ………………….जुलूस में विवाद का निबटारा कर रहे जमादार का सिर फोड़ा – खलिफाओं ने तजिया उठाने व पहलाम करने से किया मना – थाने में पदाधिकारियों के साथ खलीफाओं की हुई बैठक – देर रात खरीक थाने में जुटे थे पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी – फोटो भी है खरीक. खरीक में ताजिया जुलूस के दौरान हुए विवाद में बीच बचाव करने गये खरीक थाने के एएसआइ उपेंद्र प्रसाद सिंह के सिर पर अज्ञात लोगों ने प्रहार कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. उनका इलाज खरीक पीएचसी में कराया जा रहा है. इस घटना के बाद खरीक में स्थिति तनाव पूर्ण हो गयी. विभिन्न अखाड़ों के खलीफाओं ने ताजिया उठाने से मना कर दिया. दोपहर बाद थाने में पुलिस पदाधिकारियों व प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक कर खलीफाओं से शांतिपूर्ण और सौहार्द के माहौल में पहलाम करने को कहा गया, लेकिन देर शाम समाचार लिखे जाने खरीक के विभिन्न जगहों के 13 अखाड़े के खिलीफाओं ने ताजिया नहीं उठाया था. देर रात तक खरीक थाने में बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर रंजन कुमार, खरीक सीओ निलेश कुमार चौरसिया, खरीक बीडीओ संतोष कुमार मिश्र कैंप कर रहे थे. देर शाम खरीक में अतिरिक्त पुलिस बलों को भी बुलाये जाने की सूचना है. जानकारी मिली है कि गोल चौक से एक ताजिया जुलूस उर्दू चौक की ओर बढ़ रहा था. जुलूस में कुछ असामाजिक तत्व घुस आये थे. ऐसे लोग बाजार में कई व्यवसायियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. जब जुलूस एक कपड़ा की दुकान के पास पहुंचा, तो वहां पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गयी. मौके पर मौजूद सअनि उपेंद्र प्रसाद ने दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. इस दौरान माहौल काफी तल्ख हो गया और भीड़ में किसी ने सअनि उपेंद्र प्रसाद के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गये. घटना के बाद पुलिस ने सख्ती से विवाद का निबटारा किया.बचाव के क्रम में लगी चोट : थानाध्यक्ष खरीक थानाध्यक्ष अनि मुकेश कुमार ने कहा कि विवाद के दौरान बीच बचाव कर रहे सअनि उपेंद्र प्रसाद सिंह को चोट लग गयी है. स्थिति नियंत्रण में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें