मोतीपुर में सीएम की सभा में झंडा बांटने पर प्राथमिकीप्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर चीनी मिल के मैदान में शुक्रवार हुई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा के दौरान समर्थकों के बीच झंडा बांटने पर रसुलपुर निवासी राम इकबाल महतो पर आदर्श आचार संहिता उलंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई है़ दंडाधिकारी चंदन कुमार के आवेदन पर यह मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि मुख्यमंत्री के सभा स्थल के बगल में रामइकबाल महतो को महागंठबंधन का झंडा बांटते पकड़ा गया था. उनकी ऑटो भी जब्त कर ली गई थी़ ऑटो को पीआर बांड पर छोड़ा गया है़ मोतीपुर व पारू में नक्सलियों ने चिपकाये पोस्टर चुनाव बहिष्कार का किया आह्वान प्रातिनिधि,मोतीपुरबरूराज, कथैया थाना देवरिया थाना क्षेत्रों में अलग-अलग जगहों पर शनिवार को मिले नक्सली परचे ने सनसनी फैला दी है. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी माओवादी ने लोगों से बिहार विधान सभा चुनाव का बहिष्कार करने का आह्वान किया है. यह पोस्टर भाकपा माओवादी मुजफ्फरपुर-वैशाली सब जोनल कमेटि ने जारी किया है़ सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब दर्जन भर परचे जब्त किये.जानकारी के अनुसार कथैया थाना क्षेत्र के जसौली और बरुराज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में शनिवार की सुबह कई घरों व दुकानों की दीवारों पर परचे चस्पा देखे गये. पोस्टर पर सामंतवाद मुर्दाबाद, जनता का राष्ट्रीय मुक्ति संघर्ष जिंदाबाद के नारे लिखे थे. यह भी लिखा था कि दुनिया की शोषित-पीड़ित जनता एक हो. चुनाव का रास्ता गुलामी का रास्ता है़ नक्सलवादी संघर्ष का रास्ता आजादी का रास्ता है़ पोस्टर के माध्यम से लोगों से विधानसभा चुनाव का बहिष्कार व लोगों से संयुक्त मोर्चा के वर्गीय संगठन में जुड़कर ऑपरेशन ग्रीन हंट को दीर्घकालीन लोक युद्ध की आग में जलाने का आह्वान भी किया गया है. चुनाव के समय इस तरह के पोस्टर मिलने से मतदाताओं में दहशत का माहौल है. कथैया थानाध्यक्ष संजय प्रसाद व बरुराज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने भाकपा माओवादी परचे मिलने की पुष्टि की है़ उधर देवरिया थाना क्षेत्र में भी नक्सली परचे पाये गये. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने परचे को जब्त कर लिया. प्रचार सामग्री जलाने के मामले में दंडाधिकारी व जमादार के खिलाफ थाना में आवेदनप्रातिनिधि,मोतीपुरभाजपा प्रत्याशी डॉ अरुण कुमार सिंह के प्रचार रथ से प्रचार सामग्री निकालकर उसे जलाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है़ शनिवार को मंडल भाजपा के अध्यक्ष उपेंद्र पासवान ने मोतीपुर थाना में दंडाधिकारी शिव शंकर कुमार कानोडिया व मोतीपुर थाना के जमादार मो हारुण सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया है. आवेदन में आरोप है कि 21 अक्तूबर को दंडाधिकारी व जमादार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने सुनियोजित साजिश के तहत प्रचार रथ (बी आर 01 जे-4872) से प्रचार सामग्री निकलवाकर उसे फाड़ा और जला दिया. प्रधानमंत्री के अनादर का आरोप भी लगाया गया है. आवेदन के साथ घटना की सीडी भी थाना को उपलब्ध करायी गयी है. थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में जुटी है.प्रताड़ना से तंग महिला ने लगाई सुरक्षा की गुहारप्रतिनिधि,मोतीपुरबोअरिया निवासी सुधीर कुमार की पत्नी रंजीता देवी ने शनिवार को मोतीपुर थाना में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है. उसने आवेदन में पति सुधीर कुमार, सास अशर्फी देवी, नंदोइ नरियार निवासी मुन्ना चौधरी काे आरोपित किया है़ थाना को दिए गये आवेदन में रंजीता ने कहा है कि 2009 में सुधीर के साथ हुई शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जाने लगा. इसकी शिकायत उसने मायके वालों से की थी. स्थानीय स्तर पर मामले को सुलझाया गया. लेकिन दो वर्ष बाद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. तब से मायके में रह रही थी. फिर लौटी तो शुक्रवार की रात केरोसिन डालकर उसे जलाने का प्रयास किया गया. किसी तरह वह उनकी चंगुल से बची. पुलिस ने रंजीता को पीएचसी भेजा. अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घरेलू विवाद का मामला है़ पुलिस जांच कर रही है. राजद नेत्री मीसा भारती का चुनावी सभा स्थगितप्रतिनिधि,मोतीपुरमहागंठबंधन प्रत्याशि नंद कुमार राय के पक्ष में आगामी 26 अक्तूबर को मुरारपुर रातल मैदान में होने वाली राजद नेत्री मीसा भारती की चुनावी सभा रद्द कर दी गयी है. प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय के प्रभारी संजीव कुमार ने शनिवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी है. मोतीपुर में अमित साह की सभा आजप्रातिनिधि, मोतीपुरमोतीपुर चीनी मिल मैदान में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. मंडल अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस बयान जारी कर जानकारी दी है. बताया है कि श्री शाह दो बजे दिन में चीनी मिल मैदान पहुंचेंगे. उनके साथ सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी, दारा सिंह चौहान भी रहेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
मोतीपुर में सीएम की सभा में झंडा बांटने पर प्राथमिकी
मोतीपुर में सीएम की सभा में झंडा बांटने पर प्राथमिकीप्रतिनिधि,मोतीपुरमोतीपुर चीनी मिल के मैदान में शुक्रवार हुई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा के दौरान समर्थकों के बीच झंडा बांटने पर रसुलपुर निवासी राम इकबाल महतो पर आदर्श आचार संहिता उलंघन की प्राथमिकी दर्ज की गई है़ दंडाधिकारी चंदन कुमार के आवेदन पर यह मामला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement