15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीबीएस कॉलेज में 27 तारीख तक होगा पंजीयन

पीबीएस कॉलेज में 27 तारीख तक होगा पंजीयन बांका: जिले के पीबीएस कॉलेज में 2014-16 सत्र के छात्रों का पंजीयन प्रारंभ है. वैसे छात्र- छात्रा जो इस सत्र में अध्ययनरत हैं. और 2016 में आयोजित परीक्षा में सम्मलित होने के पात्र है. उनके लिए पंजीयन के अब मात्र दो दिन यानी 27 अक्तूबर तक होना […]

पीबीएस कॉलेज में 27 तारीख तक होगा पंजीयन बांका: जिले के पीबीएस कॉलेज में 2014-16 सत्र के छात्रों का पंजीयन प्रारंभ है. वैसे छात्र- छात्रा जो इस सत्र में अध्ययनरत हैं. और 2016 में आयोजित परीक्षा में सम्मलित होने के पात्र है. उनके लिए पंजीयन के अब मात्र दो दिन यानी 27 अक्तूबर तक होना है. उक्त आशय की जानकारी प्राचार्य डॉ सुबास चंद्र सिंह ने देते हुए शीघ्र पंजीयन कराने की बात कही. वर्षों से अधूरा है आंगनाड़ी केंद्र भवन फोटो 24 बांका 12 अर्धनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवन बांका: सरकार के दा बांका प्रखंड में खोखली साबित हो रहा है. कई योजना मद की राशि का उठाव कर लिये जाने के बाद भी योजनाओं को पूरा नहीं किया गया है. प्रखंड क्षेत्र के ही ककवारा पंचायत के सन्हौला गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण किया जाना था. इसके विभागीय स्वीकृति के बाद इस मद की राशि का उठाव पूर्ण रूपेण कर लिया गया, लेकिन भवन का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है. यह आज भी पूर्ण होने के लिए वाट जोह रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार 2011 में ही भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया था. इसके बाद मुखिया व पंचायत सेवक राम नरेश द्वारा राशि का निकासी कर ली गयी, लेकिन भवन आज भी अधूरा है. इस संबंध में बोधी यादव, लीबन यादव, सुनील यादव, कैलाश यादव, सुगदेव राय, हरि राय सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आंगनवाड़ी भवन नहीं बनने से बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. जहां केंद्र का संचालन होता है वो इसके लायक नहीं है. ग्रामीणों ने कहा कि इसकी शिकायत कई बार तात्कालीन बीडीओ विजय कुमार से भी की, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. इस संबंध में मुखिया संगीता देवी ने बताया कि इसकी लिखित शिकायत बीडीओ से की है. भवन निर्माण के मद की राशि का उठाव तात्कालीन पंचायत सेवक राम नरेश ने कर लिया है. मामले में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि इससे जुड़ी जानकारी कार्यालय आकर लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें