13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजिये के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस…ओके

ताजिये के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस…ओके फोटो :– 24 खलारी 01 :– खलारी बैंक चौक पर अखाड़े का उदघाटन करते अतिथि। 24 खलारी 02 :– अखाड़े में करतब दिखाते खिलाड़ी।24 खलारी 03 :– मुहर्रम का निकाला गया जुलूस। खलारी. खलारी में शनिवार को ताजिये के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. क्षेत्र के विभिन्न […]

ताजिये के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस…ओके फोटो :– 24 खलारी 01 :– खलारी बैंक चौक पर अखाड़े का उदघाटन करते अतिथि। 24 खलारी 02 :– अखाड़े में करतब दिखाते खिलाड़ी।24 खलारी 03 :– मुहर्रम का निकाला गया जुलूस। खलारी. खलारी में शनिवार को ताजिये के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. क्षेत्र के विभिन्न अखाड़ों के सदस्य अपने–अपने निशान के साथ खलारी चौक पर जमा हुए. इससे पूर्व इमामबाड़ा में अखाड़ा के सदस्यों ने फातिया पढ़ा तथा अमन-चैन की दुआ मांगी. जामा मसजिद खलारी में लंगर का आयोजन किया गया. इमामबाड़ा में खेल का प्रदर्शन करने के बाद अखाड़ा के सदस्य ताजिये के साथ जुलूस की शक्ल में बैंक चौक पहुंचे. यहां सेंट्रल मुहर्रम कमेटी द्वारा आयोजित लाठी खेल प्रतियोगता में भाग लिया. प्रतियोगिता का उदघाटन खलारी पुलिस निरीक्षक आरके रमण व थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार राय ने किया. इससे पूर्व साफा बांध कर अतिथियों को सम्मानित किया गया. इसके बाद खिलाड़ियों ने तलवार, लाठी, भाला आदि से करतब दिखाया. सेंट्रल मुहर्रम कमेटी की ओर से सभी प्रतिभागियों को तलवार देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में साबिर अंसारी, मो परवेज, इम्तियाज अंसारी, नूर मोहम्मद, इस्माइल अंसारी, सुलतान अंसारी, अजमुल अंसारी, इम्तियाज अंसारी मुन्ना आलम, परवेज खान, मजहर आलम, जहीर अंसारी, इकबाल अंसारी, अब्दुल्ला अंसारी, मजीद अंसारी, मो शाहीद, मो मुस्ताक, आजाद अंसारी, इसराइल अंसारी, जावेद अंसारी, जालिम सिंह, अशोक राम, रोशन लाल, रवींद्रनाथ चौधरी, सोनू पांडेय आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर बैंक चौक खलारी में मुहर्रम मेला का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें