13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसंती बयार रे बन बोले

बसंती बयार रे बन बोलेलाइफ रिपोर्टर, पटनाहल्की दुधिया रोशनी में भोजपुरी लोकगीत नीलम सिन्हा की आवाज में श्रोता गोता लगा रहे थे. श्रोताओं को कभी गोदना गीत तो कभी मौसम पर आधारित मनमोहक गीत सुनने को मिल रहा था. वहीं आने वाले छठ पर्व पर लोकगीत ‘कांच ही बांस के बहंगिया…’ श्रोताओं को भक्ती रस […]

बसंती बयार रे बन बोलेलाइफ रिपोर्टर, पटनाहल्की दुधिया रोशनी में भोजपुरी लोकगीत नीलम सिन्हा की आवाज में श्रोता गोता लगा रहे थे. श्रोताओं को कभी गोदना गीत तो कभी मौसम पर आधारित मनमोहक गीत सुनने को मिल रहा था. वहीं आने वाले छठ पर्व पर लोकगीत ‘कांच ही बांस के बहंगिया…’ श्रोताओं को भक्ती रस में डुबो दिया. मौका था कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित शिनबहार कार्यक्रम का. कार्यक्रम का आयोजन भारतीय नृत्य कला मंदिर बहुद्देशीय परिसर में आयोजित हुआ था. कार्यक्रम का आगाज ‘फूलगेनवा महके मइया रउरी बगिया…’ से शुरू हुई. इसके बाद ‘बसहा चढ़ल अइले-गउरी के सजनवां हो…, मोरा पिछुअरवा लवंगवा के गिछया…, गोदअ्अ् गोदनवां-ना रे सखिया…, बहते-बसंती बयार रे बन बोले-कोयलिया…, पिया मोरा गइले रामा पूरबी-बनिजिआ…, राम भइया के लाली घोड़िया जैसे विभिन्न प्रकार के भजोपुरी लोकगीत सुनाकर नीलम सिन्हा ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया. गीत के साथ कई पुराने चित्र भी श्रोताओं के आंखों के सामने से गुजरने लगा. कार्यक्रम में हरमोनियम पर अरुण कुमार गौतम, तबला पर श्याम कुमार शर्मा, कैशियो पर सुरेश प्रसाद, नाल पर नंदकिशोर प्रसाद, इफेक्ट पर डॉ राम नरेश प्रसाद संगत दे रहे थे. मौके पर भोजपुरी के लोकगायक ब्रजकिशोर दूबे, अजीत कुमार अकेला, मनोरंजन ओझा, शिवजी मिश्रा, डॉ लक्ष्मी सिंह, ऋचा वर्मा, मनीता झा, मंदाकिनी सिंह, सुनीता सहाय, अनीता वर्मा, रीना वर्मा के साथ कई कलाकार भी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन रश्मि कुमारी ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें