11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताजिया की झांकी निकाली गयी

ताजिया की झांकी निकाली गयी फोटो (1) ताजिया की झांकी. (2) करतब करते कलाकार. इटखोरी. प्रखंड में मुहर्रम के मौके पर शनिवार को जुलूस निकाला गया़ ताजिया की झांकी निकाली गयी. जुलूस में कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये़ धनखेरी, टोनाटांड़, पीतिज, खड़ौनी, कल्याणपुर, असाढ़िया, बघमुंडी, सिलार चट्टी आदि गांवों में भी […]

ताजिया की झांकी निकाली गयी फोटो (1) ताजिया की झांकी. (2) करतब करते कलाकार. इटखोरी. प्रखंड में मुहर्रम के मौके पर शनिवार को जुलूस निकाला गया़ ताजिया की झांकी निकाली गयी. जुलूस में कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक करतब दिखाये़ धनखेरी, टोनाटांड़, पीतिज, खड़ौनी, कल्याणपुर, असाढ़िया, बघमुंडी, सिलार चट्टी आदि गांवों में भी ताजिया की झांकी निकाली गयी. देर शाम कर्बला में मातम की रस्म अदा की गयी़ वहीं सुरक्षा व्यवस्था में दंडाधिकारी मो मुस्तफा सुबह से गांवों में लगे रहे़ मयूरहंड. प्रखंड में मुहर्रम के मौके पर ताजिया की झांकी के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल हुए. महेशा, बनहा, हुंसिया आदि गांवों में भी जुलूस निकाला गया़ प्रशासन ने राहत महसूस किया इटखोरी प्रखंड के खड़ौनी गांव में मुहर्रम शांतिपूर्वक संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत महसूस किया. ज्ञात हो कि खड़ौनी में पिछले कुछ दिन से एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है. दंडाधिकारी मो मुस्तफा सुबह से गांव में ड्यूटी पर थे. मुहर्रम का जुलूस शांतिपूर्वक निकाला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें