10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड पार्षद ने चलाया सफाई अभियान

वार्ड पार्षद ने चलाया सफाई अभियानलखीसराय. दुर्गा पूजा के समाप्त होते ही शनिवार को नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 के वार्ड पार्षद गौतम कुमार के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने केआरके मैदान के पास रह रहे महादलित बस्ती में सफाई अभियान चलाकर जनता को सफाई का फायदा बताया. इस दौरान महादलित मुहल्ले में रह […]

वार्ड पार्षद ने चलाया सफाई अभियानलखीसराय. दुर्गा पूजा के समाप्त होते ही शनिवार को नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 के वार्ड पार्षद गौतम कुमार के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने केआरके मैदान के पास रह रहे महादलित बस्ती में सफाई अभियान चलाकर जनता को सफाई का फायदा बताया. इस दौरान महादलित मुहल्ले में रह रहे महिला ने उनके हाथों से झाड़ू लेकर खुद सफाई करने लगी. उन्होंने सभी महिलाओं से अनुरोध किया कि एक दिन की सफाई का दिखावा करने नहीं आये हैं. आप लोग गंदगी को अपने से दूर रखें. गंदगी को उचित स्थान पर ही फेंके. जहां तहां गंदगी न फैलायें और हमारे साथ शपथ लें कि हम आपके बताये रास्ते पर चलकर सफाई पर पूरा ध्यान देंगे और दूसरों को भी सफाई रखने के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने दुर्गा पूजा की शांति व्यवस्था में पूजा की सफलता को लेकर जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि छठ तक सफाई व्यवस्था में जुट कर स्वच्छ भारत के मिशन को सफल बनायें. मौके पर श्रवण वर्मा, बालकृष्ण वर्मा, संजय कुमार, रंजीत कुमार, गोलू कुमार, राकेश कुमार, सहित अन्य मौजूद थे.मां का जागरण जारीफोटो 1चित्र परिचय: कार्यक्रम का शुभारंभ करते समाजसेवी रामदेव यादव व अन्यफोटो 2चित्र परिचय: उपस्थित ग्रामीणलखीसराय. दुर्गा पूजा के दशमी के दिन सदर प्रखंड के रामनगर गांव में भव्य जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसके उपरांत सुबह में मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. जागरण का समाजसेवी रामदेव यादव के द्वारा शुभारंभ किया गया. उन्होंने कहा कि जागरण से तन-मन दोनों शुद्ध होता है. कलाकारों ने जागरण की शुरुआत गणेश वंदना से करते हुए मां दुर्गा अइले तोर दुअरिया, बोलो मां का जयकरा, मइया मोर दुलरी, आदि गीतों की झरी लगी रही. इस दौरान दुर्गा पूजा समिति रामनगर के समाजसेवी निरंजन साव, रामचंद्र महंथ जी, सचिव उमेश मंडल, अध्यक्ष धमेन्द्र मंडल, उपाध्यक्ष मंनीष मंडल, पंचायत समिति सदस्य साविता देवी, चालो साहनी आदि उपस्थित थे. मृतक के पत्नी को नौकरी व हत्यारे की गिरफ्तारी जल्द हो : जॉन मिल्टनलखीसराय. लोजपा के जिलाध्यक्ष सह मानवाधिकार सदस्य जॉन मिल्टन पासवान व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता बिनोद कुमार राऊत ने जिला प्रशासन से आवेदन देकर विगत 18 अक्तूबर रविवार को सदर प्रखंड के पतनेर गांव मुसहरी में ग्रामीण अशोक मांझी की निर्मम हत्या गांव के शंकर सिंह के पुत्र गौतम कुमार के द्वारा किये जाने व गांव में दहशत का माहौल बनाने को लेकर उनकी गिरफ्तारी की मांग की है. कहा कि मृतक की पत्नी को नौकरी व सरकारी सहयोग 10 लाख रुपये जल्द दिये जायें. उन्होंने कहा कि अशोक मांझी की हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ. इसलिए वहां एक पुलिस चौकी बनाया जाये जिससे गरीब तबके के लोग शांतिपूर्वक जी सके. अगर इस पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया तो लोजपा और हम के द्वारा सड़क पर उतर कर संयुक्त रूप से जन-आंदोलन चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें