8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों को याद कर शोगवारों ने मनाया मातम

शहीदों को याद कर शोगवारों ने मनाया मातम फोटो- मधेपुरा एक से दस तक कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुरा हाय हुसैन…हम न हुए… की सदाओं से शनिवार को शहर गूंज रहा था. हर तरफ मुसलिम धर्मावलंबी ताजिया जुलूस के साथ निकल अपनी छाती पीट कर मातम मना रहे थे. हर किसी के दिल में यही ख्वाहिश है […]

शहीदों को याद कर शोगवारों ने मनाया मातम फोटो- मधेपुरा एक से दस तक कैप्शन- प्रतिनिधि, मधेपुरा हाय हुसैन…हम न हुए… की सदाओं से शनिवार को शहर गूंज रहा था. हर तरफ मुसलिम धर्मावलंबी ताजिया जुलूस के साथ निकल अपनी छाती पीट कर मातम मना रहे थे. हर किसी के दिल में यही ख्वाहिश है कि हजरत इमाम हुसैन की जगह काश वे होते. वहीं दूसरी ओर मुहर्रम को लेकर शहर के प्रखंड कार्यालय के समीप करबला में मेले का आयोजन किया गया. मेले में कई जगह के मुसलिम धर्मावलंबियों ने करतब दिखाये. पुरुष करतबदारों की कौन कहें, महिलाएं भी जौहर दिखाने मैदान में कूद पड़ी. बूढ़ी और जवान महिला के बीच करतब का नजारा मेले में देखने को मिला. लोग महिलाओं के करतब को देख कर दंग रह गये. वहीं लालू नगर, फरीदाबाद, मजरहट, इस्लाम पुर, नयानगर, भिरखी, मसजिद चौक, कॉलेज चौक आदि जगहों के करतबदारों ने अपना जौहर दिखाया. सर्वश्रेष्ठ करतब का प्रदर्शन करने वाले टीमों को मेला कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व शहर में विशाल ताजिया जुलूस निकाल कर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान डीएम मो सौहेल, एसपी कुमार आशीष, सदर एसडीएम संजय कुमार निराला, सदर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी विधि व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे. चुस्त दुरुस्त दिखी प्रशासनिक व्यवस्था जिला मुख्यालय में जुलूस में शामिल लोग हाथ में डंडा, भला, तलवार, चाकू लिये हुए थे. कई युवा मोटरसाइकिल जत्थे के साथ थे. शहर में बदरंग तरीके से गाड़ी चलाये जाने से लोग भय खा रहे थे. हालांकि प्रशासनिक व्यवस्था काफी चुस्त दुरूस्त देखी गयी. जगह जगह पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी थी. चौक चौराहों पर सीआरपीएफ के जवान विधि व्यवस्था की कमान संभाल रहे थे. हालांकि इस दौरान पुलिस के अधिकारी यह कह गये कि किसी तरह पर्व शांति पूर्ण निबट जाये. – शोगवारों को किया गया पुरस्कृत मुहर्रम के मौके पर शोगवारों को पुरस्कृत किया और समाज में सद्भाव कायम रखने एवं शांति की कामना की. शहीदों को नमन किया. शहादत के मौके पर लोगों ने शांति की कामना की. मेला कमेटी के अध्यक्ष मेला में शांति बनाये रखने की बार बार अपील कर रहे थे. प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था बनाये रखने के लिए मेला स्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान मौजूद थे. – नहीं निकला खुले साइलेंसर से धुआं जिले में इस वर्ष मुहर्रम पर्व प्रशासन के लिए एक बड़ी सफलता रही. मुहर्रम पर्व के दौरान लोगों के धड़कन को तेज कर देने वाली डीजे की आवाज एवं खुले साइलेंसर से निकलने वाली धुआं शहरी क्षेत्र में लगभग नहीं के बराबर देखी गयी. हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में डीजे की आवाज सुनाई दे रही थी. ज्ञात हो कि प्रशासनिक महकमा ने बैठक कर मुहर्रम में डीजे पर सख्ती से प्रतिबंध लगाने एवं साइलेंसर खोलने वाले बाइक को जब्त करने का निर्देश दिया था. प्रखंडों में शांतिपूर्वक मनाया गया मुहर्रम जिले के सिंहेश्वर प्रखंड के मुसलिम बाहुल क्षेत्र में शनिवार को मुहर्रम पर्व शांति पूर्ण माहौल में मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के मजरहट, झिटकिया, सुखासन भवानी पुर एवं बाजार क्षेत्र में तजिया जूलूस निकाला गया. डीजे के कान फारू आवाज के साथ जुलूस घंटों करतब दिखाता रहा. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बाजार में थानाध्यक्ष राजेश कुमार तैनात दिखे.उदाकिशुनगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में दो दिवसीय मुहर्रम पर्व शनिवार को शांति पूर्वक संपन्न हो गया. हालांकि मंजौरा की एक घटना को छोड़ कर किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए प्रशासन की ओर से चाक चौबंध व्यवस्था की गयी थी. हर रेनगाहों पर मस्जिट्रेट के साथ पुलिस बलों की प्रतिलिपि की गयी. वैसे एसडीपीओ एवं एसडीपीओ रहमत अली निरीक्षण करते रहे.जूलूस निकाल दिखाये करतबफोटो – कैप्सन- करतब दिखाते जंगी पुरैनी. आखरी पैगेंबर हजरत मो साहब के नवासे एवं हजरत अली के शहजादे इमाम हसन एवं हुसैन की सहादत को लेकर हर वर्ष नौवीं एवं दशमी के दिन उनकी याद में मुहर्रम में मुस्लमानों द्वारा ताजिया जुलूस निकाला जाता है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रखंड के विभिन्न गावों में मुहर्रम के नवमीं के दिन मुस्लिम भाईयों द्वारा ताजिया जुलूस निकाला गया.इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मुहर्रम सहादत व बलिदान का प्रतीक है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न रैनगाहों में मुहर्रम के दशमी के दिन शहनाई की मातमी धूनों एवं ग्रामीण महिलाओं के मर्सिया गीत से जहाँ माहौल स्वत: गमगीन बना हुआ था. वहीं प्रखंड के नरदह ,योगीराज, भटौनी, बंषगोपाल, कहरटोली, बघवादियारा, फुलपुर, सपरदह, औराय, तालिम टोला चन्दा, पुरैनी, रैनगाह में कई गांव के ताजिये के साथ युवाओं द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाये गये. वहीं पुरैनी मुख्यालय के ताजिया जूलूस में मुस्लिम समुदाय से ज्यादा हिंदुओं समुदाय के युवाओं नें बढ़ चढ़ कर भाग ले चट्टानी एकता की मिसाल कायम की. पुरैनी प्रखंड मुख्यालय बाजार में खलीफा मो सुदी, गफर आलम, अफरोज आलम, समशाद आलम एवं अख्तार आलम के नेतृत्व में ताजिया जुलूस मुख्यालय बाजार में निकाला गया. इस दौरान प्रखंड के बघवा दियरा, नरदह, डुमरैल, नया टोला, वंशगोपाल, सपरदह, खेरहो, औराय, गणेशपुर दियरा, भटोनी में भी ताजिया जुलूस निकाला गया. कई वहीं प्रखंड प्रशासन की ओर से जुलूस के दौरान काफी चाक चौबंध व्यवस्था दिखी. जुलूस के दौरान मुस्लिम युवा तो जुलूस में शामिल थे ही कई युवाओं ने भी जुलूस में शामिल होकर आपसी भाई चारे का संदेश आम लोगों को दिया.आलमनगर. त्याग व बलिदान का पर्व मुहर्रम प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. इस दौरान प्रखंड के मधैली, सुखाड़ घाट, चकरामी वासा, बैकुल्ला वासा, बरगांव, जगदीशपुर आदि जगहों पर मुसलिम भाइयों ने अपने पैगंबर हजरत साहब के नवासे हसन एवं हुसैन की याद में ताजिया जुलूस निकाला. इस दौरान प्रखंड प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये थे.गम्हरिया. मुसलिम भाइयों का पर्व मुहर्रम प्रखंड क्षेत्र में मनाया गया. प्रखंड के चंदन पटटी में ताजिया मेला का आयोजन किया गया. जिसमें दूर – दूर से आये मंगवाये गये कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया. साथ ताजिया को लेकर मेले में काफी भीड़ देखी जा रही है. वहीं प्रशासन व्यवस्था चुस्त दुरूस्त देखी गयी. प्रखंड क्षेत्र में थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, सीओ धु्रव कुमार, बीडीओ कुमारी पूजा दल बल के साथ घुम घुम कर असामाजिक तत्वों पर नजर रख रहे थे. प्रखंड के सूर्यगंज, टोका रैनगाह पर मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस निकाला गया. जिसमें विभिन्न गांव के लोग भारी संख्या में जुलूस में शामिल हुए. वहीं टोला स्थित मेला परिसर पर लाठी बाजी एवं विभिन्न आकर्षक खेलों का प्रदर्शन किया गया. मौके पर सभी गांव के ताजिया कमेटी के अध्यक्ष एवं गण्य मान्य लोगों ने शांति कायम रखने में सहयोग देते रहे. वहीं प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाया रखने के लिए चुस्त दुरुस्त व्यवस्था की गयी. इस मौके पर लोगों ने धार्मिक सौहार्द का उदाहरण पेश किया. मौके पर मो आजाद, मो रइस, मो हनीफ, आदि लोग मौजूद थे. ग्वालपाड़ा. प्रखंड क्षेत्र में मुहर्रम पर्व मुसलमान भाइयों के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. प्रखंड के रेशना, अरार, खोखसी, झलाड़ी, ग्वालपाड़ा, सरोनी, नोहर आदि गांवों में शहादत का पर्व मनाया गया. इस आवसर पर ताजीया जुलूस निकाला गया. फोटो – मधेपुरा 03कैप्शन – बिहारीगंज. प्रखंड में क्षेत्र में मुसलमान भाइयों का मुहर्रम पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया. शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के मुसलिम भाईयों में पर्व को लेकर कहीं उत्साह तो कहीं मातम देखा गया. वहीं पर्व को लेकर प्रशासन की चाक चौबंध व्यवस्था की गयी थी. प्रखंड के करवला मैदान पर क्षेत्र के हथियौंदा, सगरदीना, कुस्थन, बिहारीगंज सहित गमैल इदगाह मैदान में बभनगामा, शेखपुरा पंचायत आदि गांवों के मुसलमान भाइयों ने शांतिपूर्वक जुलूस निकाला. मैदान परिसर में मुसलमान भाइयों ने विभिन्न प्रकार के करतब दिखा दिखाये. किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए प्रशासन के द्वारा जगह – जगह दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की नियुक्ति की गयी थी. — इनसेट — सौहार्दपूर्ण माहौल में मनायें पर्व: डीएम फोटो- मधेपुरा 02कैप्शन-मुरलीगंज. जिलाधिकारी मो सौहेल व पुलिस अधिक्षक कुमार आशीष ने मुरलीगंज मे जंगीयों को सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने का निर्देश दिया. शहाद्त का यह पर्व प्रखंड व नगर क्षेत्र के कई जगहों पर मनाया गया. इस दौरान जंगी ने विभिन्न हथियार को लहराते देखा गया. रेलवे ढ़ाला से दक्षिण जिलाधिकारी सौहेल ने जंगीयों को रोकवा कर कहा कि शहर मे आम लोगों को किसी प्रकार का असुविधा न हो इसका ख्याल रखें. आपसी भाई चारे के साथ मुहर्रम मनाये. वही मुहर्रम को लेकर नगर व प्रखंड क्षेत्र के कई जगहों पर ताजिया मिलान एवं जंगी ने लाठी भांजे. प्रखंड के काशिपुर, भतखोड़ा, हरिपुर कला, मीरगंज, जीतापुर, भैरोपट्टी एवं पड़वा मे इमाम हुसैन की शहादत दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया. जीतापुर, मुरलीगंज प्रखंड के भैरोपट्टी रैनगाह मैदान पर दो दिवसीय मुर्हरम मेले का आयोजन किया गया. यहां दूर दराज से ग्रामीण मेला देखने आते हैं. भीड़ को देखते हुए मेला कमेटी द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. यहां दूर दराज के खिलाडि़यों द्वारा कई तरह हैरत अंगेज खेल का प्रदर्शन किया गया. घैलाढ़. शहादत की याद में मनाये जाने वाले मुर्हरम पर्व प्रखंड के विभिन्न जगहों परमानंदपुर, बरदाहा, लक्ष्मीनियां, पथराहा, झिटकीया में मनाया जाता हैं. मौके पर जंगीयों की टोली पारंपरिक अस्त्रों से लैस हो कर ताजिया जुलूस के साथ एक से एक खेल का प्रदर्शन करते हुए रैनगाह मैदान पर आते है और मेले की शक्ल में तब्दील हो जाते है. यहां दूर दराज से पहुंचने वाले ग्रामीण आपसी सौहार्द की मिसाल कायम करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें