14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया मुहर्रम

शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया मुहर्रम जमुई . शहर स्थित विभिन्न इमामबाड़ों से शनिवार को मुहर्रम का तजिया जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों के साथ-साथ हिंदू भाइयों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. शहर स्थित नीमा, भछियार, महाराजगंज, महिसौड़ी व थाना चौक स्थित इमामबाड़ों से तजिया जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी […]

शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया मुहर्रम जमुई . शहर स्थित विभिन्न इमामबाड़ों से शनिवार को मुहर्रम का तजिया जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों के साथ-साथ हिंदू भाइयों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. शहर स्थित नीमा, भछियार, महाराजगंज, महिसौड़ी व थाना चौक स्थित इमामबाड़ों से तजिया जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी संख्या में युवकों की टोली ढ़ोल बाजे के साथ लाठी,भाला,तलवार आदि से हैरतअंगेज करतब की प्रदर्शनी करते देखे गये. जिस ओर से जुलूस निकला वहां मेले सा नजारा था. शहर के थाना चौक, महाराजगंज चौक, महिसौड़ी चौक, नीमा, भछियार आदि जगहों पर बड़ी संख्या में लोग युवकों के हैरतअंगेज कारनामों को देखने के लिए मौजूद थे. चंद्रमंडीह प्रतिनिधि के अनुसार थाना क्षेत्र में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया़ इस दौरान अखाड़ेधारियों द्वारा कई प्रकार के खेल प्रस्तुत किया गया. जिससे उपस्थित लोगों का मन मोह लिया़ प्रखंड के केंदुआडीह, कर्णगढ़, बाघमारा ए , बाघमारा बी, घोरमारा, दोमुहान, असहाना, कोराने, नावाडीह सिलफरी, भलसूंभा, पीपरापघार, नोनियातरी, ठाढ़ी, बंधा, लालपुर, चंद्रमंडीह, कोड़ाडीह, सतभैया ए, सतभैया बी, बालकोड़, लक्ष्मीपुर आदि जगहों पर मुहर्रम को लेकर युवकों ने लाठी, भाला व तलवार आदि से कलाबाजी की़ वहीं कई इमामबाड़ा से सिपल के साथ जुलूस निकाला गया़ मौके पर तफाजूल अंसारी, मौलाना रज्जाक, शरीफ आलम, शाहिद अंसारी, मो़ रफिक, शागीर आलम, क्यूम अंसारी आदि मौजूद थे़ इधर मुहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सीआरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन अखाड़ेधारियों के ईद-गिर्द पैनी नजर रख रही थी. ताकि कहीं से सुरक्षा व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न न हो सके़ इधर समाचार लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला है़ चकाई प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड में मुसलमान भाइयों द्वारा शनिवार को मुहर्रम त्योहार शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया गया. प्रखंड के हेठ चकाई, रामचंद्रडीह, नगडी, मीरबीधा, दुलमपुर, बंधा, बसमता, काशीडीह आदि दर्जनों स्थानों से मुसलमान भाइयों द्वारा तजिया निकाला गया. जिसमें सैकडों की संख्या में लोग लाठी, भाला, फरसा, बगेढी व सेफ तलवार आदि परंपरागत हथियारों के साथ तजिया के साथ जुलूस की शक्ल में चकाई बाजार, सरौन बाजार, थाना मोड़ आदि स्थानों पर जम कर हथियार भांज कर हैरतअंगेज करतब दिखाते नजर आये. इस मुहर्रम के जुलूस में हिंदू भाइयों द्वारा कई स्थानों पर सीफड़ धूमाया गया तथा लाठी, भाला आदि के आकर्षक खेल दिखाये गये.मौके पर शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चकाई थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार यादव, अवर निरीक्षक नीलमणि कुमार, राजेंद्र पासवान, नुनुवा टुड्डू, योगेंद्र यादव सहित सैप एवं बी एमपी जवान गश्त करते दिखे. या हुसैन की सदाओं से गूंज उठा आढ़ा बाजारअलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाये जाने वाले मुहर्रम को लेकर आढ़ा चौक, चंद्रदीप सहित कई स्थानों पर सीपल, ताजिया व ढ़ोल गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला. इस पर्व के बारे में मान्यता है कि लगभग 1400 सौ वर्ष पूर्व हजरत इममा हुसैन ने अपने सिर्फ 72 साथियों के साथ असत्य एवं अन्याय के खिलाफ जंग लड़ी थी. इस जंग में अपनी शहादत देकर न्याय एवं सत्य के लिए इतिहास रचा. जिसमें वे मजलुमों ,शोषितों व पीडि़तों के रहनुमा तथा सत्य वादी शक्तियों के परचम बरदार बन गये. खैरा प्रतिनिधि के मुहर्रम को लेकर प्रखंड क्षेत्र के बड़ीबाग, गरही, सलैया, चौकीटांड, बानपुर, फतेहपुर आदि जगहों पर मुस्लिम भादयों द्वारा तजिया जुलूस निकाला गया. इस दौरान भाला, तलवार, लाठी के साथ अखाड़ा लगा कर हैरतअंगेज करतब दिखाया. मुहर्रम को लेकर खैरा थाना प्रभारी रामनाथ राय, सब इंस्पेक्टर ब्रजेश दूबे, अनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीव कुमार झा, अंचलाधिकारी श्री निवास विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु चुस्त दुरूस्त करते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें