19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेतिहरों के पहल नहीं करनेवाले को नहीं दें वोट

खेतिहरों के पहल नहीं करनेवाले को नहीं दें वोट सीतामढ़ी. संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा ने विधानसभा चुनाव में खेतिहर से जुड़े 13 सूत्री मुद्दों पर प्रत्याशियों एवं उनके दल के नेताओं से ‘सवाल पूछो’ अभियान शुरू किया है. मोरचा के संरक्षक डॉ आनंद किशोर एवं जिलाध्यक्ष राम तपन सिंह के नेतृत्व में किसान-मजदूरों के बीच […]

खेतिहरों के पहल नहीं करनेवाले को नहीं दें वोट सीतामढ़ी. संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा ने विधानसभा चुनाव में खेतिहर से जुड़े 13 सूत्री मुद्दों पर प्रत्याशियों एवं उनके दल के नेताओं से ‘सवाल पूछो’ अभियान शुरू किया है. मोरचा के संरक्षक डॉ आनंद किशोर एवं जिलाध्यक्ष राम तपन सिंह के नेतृत्व में किसान-मजदूरों के बीच परचा वितरण कर अपील किया है कि खेतिहरों के एजेंडे पर जो निवर्तमान विधायक तथा अन्य प्रत्याशियों ने कारगर पहल नहीं किया है, उन्हें वोट न दें. परचा में यह भी चर्चा किया गया है कि वोट अवश्य दें, परंतु खेतिहरों के मुद्दों पर उपयुक्त प्रत्याशी न हो तो नोटा पर वोट करें. मोरचा ने अपने जारी एजेंडे में भारी घाटे पर खेती कर रहे किसानों को कृषि उत्पाद का लाभकारी मूल्य दिलाने, स्वामीनाथन कमेटी का रिपोर्ट लागू करने, सीतामढ़ी जिला को आपदा ग्रस्त जिला घोषित कर पर्याप्त क्षतिपूर्ति तथा इनपुट अनुदान देने, लक्ष्मणा नदी की उड़ाही, गन्ना मूल्य के बकाया 75 करोड़ों रुपये का भुगतान तथा केन एक्ट लागू करने, बागमती तथा अधवारा परियोजना की नदियों से सिंचाई सुलभ कराने, सभी जर्जर तथा बंद सिंचाई श्रोतों से सिंचाई सुलभ कराने, रून्नीसैदपुर तथा बेलसंड के बीच जलजमाव से प्रभावित सभी किसानों को मुआवजा देने, खेतिहर मजदूरों का पलायन रोकने तथा मनरेगा को खेती से जोड़ने, मनुषमारा नदी को रीगा डिस्टीलियरी के प्रदूषण से मुक्त करने, कृषि रोड मैप(सामान्य तथा गन्ना), बागबानी मिशन, गव्य विकास कार्यक्रमों में भारी अनियमितता की जांच कराने, किसानों को ब्याज मुक्त ऋण तथा नि:शुल्क सिंचाई तथा विद्युत आपूर्ति, प्रखंड स्तर पर किसान-मजदूरों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं में रिश्वतखोरी पर रोक जैसे महत्वपूर्ण सवालों पर प्रत्याशियों से अपने किये गये प्रयासों को प्रेस एवं सभा के माध्यम से किसान-मजदूरों के बीच खुलासा करने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें